देश की चार बड़ी कंपनियों में शामिल इंफोसिस (INFOSYS) की पहली तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। डॉलर रेवेन्यू में अनुमान से ज्यादा करीब 4% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस भी बढ़ा लेकिन मुनाफे और मार्जिन पर दबाव भी देखने को मिला। इस दौरान कंपनी का एट्रीशन रेट बढ़कर 28.4% हुआ।