Get App

INFOSYS के पहली तिमाही के नतीजों के बाद इस आईटी स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें निवेश सलाह

तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में INFOSYS की आय 6.8% की बढ़त के साथ 34,470 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2022 पर 6:48 PM
INFOSYS के पहली तिमाही के नतीजों के बाद इस आईटी स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें निवेश सलाह
CLSA ने Infosys पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर के लिए 1750 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है

देश की चार बड़ी कंपनियों में शामिल इंफोसिस (INFOSYS) की पहली तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। डॉलर रेवेन्यू में अनुमान से ज्यादा करीब 4% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस भी बढ़ा लेकिन मुनाफे और मार्जिन पर दबाव भी देखने को मिला। इस दौरान कंपनी का एट्रीशन रेट बढ़कर 28.4% हुआ।

INFOSYS के नतीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.7% घटकर 5,360 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,686 करोड़ रुपये रहा था।

आय की बात करें तो तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 6.8% बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये रही जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की आय 32,276 करोड़ रुपये रही थी।

EBIT आंकड़ें देखें तो तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का EBIT 0.6% घटकर 6,914 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का EBIT 6,956 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें