23 मई यानी आज इंट्राडे में एनएसई पर Ashok Leyland के शेयर सुबह के कारोबार में 7 फीसदी की छलांग लगाते नजर आए। चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद अब ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक का लक्ष्य बढ़ा दिया है। यह खबर बाजार को पसंद आई है।

23 मई यानी आज इंट्राडे में एनएसई पर Ashok Leyland के शेयर सुबह के कारोबार में 7 फीसदी की छलांग लगाते नजर आए। चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद अब ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक का लक्ष्य बढ़ा दिया है। यह खबर बाजार को पसंद आई है।
हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Ashok Leyland ने गुरुवार को अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 901.4 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल की इसी वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 241.2 करोड़ रुपये पर रहा था।
वहीं कंपनी की आय सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 8,744.3 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले साल की इसी वित्त वर्ष में 7,000.5 करोड़ रुपये पर रही थी।
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के कंपनी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2021 -22 में कंपनी को 285.45 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है जो कि वित्त वर्ष 2020-21 में 69.6 करोड़ रुपये पर रहा था।
आइए डालते हैं क्या है दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की राय
CLSA
सीएलएसए ने Ashok Leyland के डाउनग्रेड रेटिंग से बढ़ाकर आउटपरफॉर्म करते हुए Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के लिए लक्ष्य बढ़ाकर 149 रुपये कर दिया है। कमर्शियल व्हीकल पर फोकस और कॉस्ट मैनेजमेंट में सुधार से कंपनी के मार्जिन और मुनाफे में असर दिखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आगे इस स्टॉक में तेजी बने रहने की संभावना है।
JEFFERIES
जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 130 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q4FY22 में ट्रक मार्केट शेयर बढ़कर 31% रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के FY23/FY24 EPS अनुमान 31%/6% बढ़ा दिया है।
NOMURA
नोमुरा ने ASHOK LEYLAND पर Buy रेटिंग दी है और इस स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 168 रुपये प्रति शेयर तय किया है। नोमुरा का कहना है कि FY22-24 के दौरान M&HCV साइकल में तेज रिकवरी की उम्मीद है।
Reliance Securities
रिलायंस सिक्योरिटीज का कहना है कि महंगाई के दबाव के बीच कंपनी ने लागत पर नियंत्रण पर जो कदम उठाए है उसका फायदा मिलता नजर आया है। बिक्री के प्रतिशत के रुप में अन्य खर्च का स्तर सालाना आधार पर 10 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर आ गया है। इसके अलावा बिक्री के प्रतिशत के रुप में कंपनी की इप्लाइ कॉस्ट में भी 73 बेसिस प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली।
फिलहाल 11.10 बजे के आसपास एनएसई पर Ashok Leyland के शेयर 6.95 रुपये यानी 5.33 फीसदी की बढ़त के साथ 137.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 153.50 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 93.20 रुपये पर है। कंपनी का वर्तमान वॉल्यूम 24,489,899 पर है। कंपनी का मार्केट कैप 40,436 करोड़ रुपये है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।