Get App

Q4 नतीजों के बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 130 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q4FY22 में ट्रक मार्केट शेयर बढ़कर 31% रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2022 पर 11:16 AM
Q4 नतीजों के बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश
नोमुरा ने ASHOK LEYLAND पर Buy रेटिंग दी है और इस स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 168 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

23 मई यानी आज इंट्राडे में एनएसई पर Ashok Leyland के शेयर सुबह के कारोबार में 7 फीसदी की छलांग लगाते नजर आए। चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद अब ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक का लक्ष्य बढ़ा दिया है। यह खबर बाजार को पसंद आई है।

हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Ashok Leyland ने गुरुवार को अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 901.4 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल की इसी वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 241.2 करोड़ रुपये पर रहा था।

वहीं कंपनी की आय सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 8,744.3 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले साल की इसी वित्त वर्ष में 7,000.5 करोड़ रुपये पर रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के कंपनी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2021 -22 में कंपनी को 285.45 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है जो कि वित्त वर्ष 2020-21 में 69.6 करोड़ रुपये पर रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें