राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक Federal Bank ने शुक्रवार को अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे जो अधिकांश मार्केट एनालिस्टों को मुताबिक अर्निंग के नजरिए से कमजोर रहे थे। हालांकि आनंद राठी काम मानना है कि आगे आनें वाली तिमाहियों में इस दक्षिण भारत स्थित बैंक के अर्निंग में मजबूती आएगी। आनंद राठी की राय है कि Federal Bank के शेयर का भाव लॉन्ग टर्म में 91 रुपए से बढ़कर 115 रुपए तक जा सकते हैं। आगे इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 26 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।