Credit Cards

गिरते बाजार में Apollo Hospital का शेयर 3% से ज्यादा भागा, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

CITI ने अपोलो हॉस्पिटल को Buy कॉल देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 58000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने सीजनली कमजोर तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए है।

अपडेटेड Feb 14, 2022 पर 10:58 AM
Story continues below Advertisement
KOTAK INSTL EQ ने इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में कहा है कि हॉस्पिटल सेगमेंट में Q3 में अच्छी रिकवरी आई है।

APOLLO Hospital ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 81.2 फीसदी बढ़कर 243.2 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 134.2 करोड़ रुपये पर रहा था।

तीसरी तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 31.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह पिछले वित्त वर्ष के 2760 करोड़ रुपये से बढ़कर 3639 करोड़ रुपये पर रही है।

तीसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा पिछले वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के 390.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 587 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं एबिटडा मार्जिन 14.1% से बढ़कर 16.1% पर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी के अन्य आय साल -दल-साल आधार 5.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 17.1 करोड़ रुपये पर रही है।


Motherson Sumi के शेयर में Q3 नतीजों के बाद क्या हो आपकी निवेश रणनीति, बने रहें, बेचें या निकल जाएं

नतीजों के बाद आइए डालते है एक नजर ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर।

CITI ने अपोलो हॉस्पिटल को Buy कॉल देते हुए इस स्टॉक का लक्ष्य 58000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने सीजनली कमजोर तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए है।नॉन-कोविड वॉल्यूम में जोरदार रिवाइवल देखने को मिला है। वैकेसीनेशन में कमी के बावजूद 15.8 फीसदी का मजबूत मार्जिन दिया है।

वहीं CLSA ने FY22-24 EBITDA अनुमान 3-5% घटाया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हॉस्पिटल सेगमेंट के चलते मजबूत तिमाही रही है। Apollo Health में फंड जुटाने से आगे कंपनी में तेजी संभव है। सीएलएसए ने इस स्टॉक को Outperform कॉल दी है और इसके लिए 5250 रुपये लक्ष्य दिया है।

KOTAK INSTL EQ ने इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में कहा है कि हॉस्पिटल सेगमेंट में Q3 में अच्छी रिकवरी आई है। हॉस्पिटल मार्जिन बढ़कर 24.6 फीसदी पर रहा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को Add रेटिंग दी है और इसके लिए 5257 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

फिलहाल 10: 55 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 152.35 रुपये यानी 3.55 फीसदी की बढ़त के साथ 4673.90  रुपये के आसपास करोबार कर रहा है। आज यह स्टॉक 4,479.10 रुपये के स्तर पर खुला था जबकि शुक्रवार को यह स्टॉक 4,514.90 के स्तर पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 66,760 करोड़ रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।