Credit Cards

Motherson Sumi के शेयर में Q3 नतीजों के बाद क्या हो आपकी निवेश रणनीति, बने रहें, बेचें या निकल जाएं

CITI ने इस स्टॉक पर Sell कॉल दी है और इसका लक्ष्य 174 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि MSWIL के डीमर्जर की डिटेल्स का इंतजार है।

अपडेटेड Feb 14, 2022 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
सीएलएसए ने मदरसनसूमी पर Outperform रेटिंग दी है और इस स्टॉक के लिए 203 रुपये का लक्ष्य दिया है।

Brokerage View On Motherson Sumi - कंपनी का इस तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 69.3 फीसदी गिरकर 245.1 करोड़ रुपये रह गया, हालांकि यह एनालिस्ट्स के 191 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। इस दौरान ऑटो एंसिलरी कंपनी का ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.7 फीसदी घटकर 16,117.5 करोड़ रुपये रह गया, जो बाजार के 14,794 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1,383 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 8.2 फीसदी हो गया।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1,383 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 8.2 फीसदी हो गया।


Buzzing Stocks: खबरों वाले वो शेयर, जो आज दिखा सकते है दम, इनसे हरगिज ना चूके नजर

जानिए क्या ब्रोकरेज हाउस की राय

सीएलएसए ने मदरसनसूमी पर Outperform रेटिंग दी है और इस स्टॉक के लिए 203 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 के लिए मजबूत डिमांड आउटलुक रहा है। ग्लोबल पैसेंजर व्हीकल डिमांड से मुनाफे में रिकवरी आई है। हालांकि कंपनी के समक्ष महंगाई और सप्लाई की चुनौतियां कायम है।

वहीं नोमुरा ने इस स्टॉक पर अपनी Buyकॉल दी है और इसके लिए 202 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। नोमुरा का कहना हैकि Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। ग्लोबल पैसेंजर व्हीकल प्रोडक्शन में तेजी संभव है। हालांकि चिप की कमी को लेकर चुनौतियां बरकरार है।

CITI ने इस स्टॉक पर Sell कॉल दी है और इसका लक्ष्य 174 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि MSWIL के डीमर्जर की डिटेल्स का इंतजार है।

फिलहाल 10:08 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 0.25 रुपये यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 172.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज यह शेयर 166.35 रुपये के स्तर पर खुला था जबकि शुक्रवार के कारोबार में यह 172.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक का 52 वीक हाई 272.85 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 166.20 है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।