Credit Cards

जब तक निफ्टी 16500 के नीचे रहेगा तब तक शॉर्ट टर्म ट्रेंड बना रहेगा कमजोर : नंदीश शाह

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15,670 के आसपास इमीडिएट सपोर्ट है जो 8 मार्च 2022 का निचला स्तर है। निफ्टी के लिए 15400 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है

अपडेटेड Jun 14, 2022 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
दीपक फर्टिलाइजर्स में 603 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ,735 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

Nandish Shah, HDFC Securities

निफ्टी 13 जून को 427 अंकों की गिरावट के साथ 15,774 के स्तर पर बंद हुआ। ये प्रतिशत के आधार पर 19 मई 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी। कल की गिरावट में टेक्नोलॉजी, मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स का सबसे बड़ा रोल था। कल का क्लोजिंग लेवल निफ्टी के लिए 30 जुलाई के बाद का सबसे निचला क्लोजिंग लेवल था। पिछले 7 कारोबारी सत्रों में निफ्टी इसी साल 3 जून को बने 16793 के हाई से 1000 अंकों से ज्यादा टूट गया है।

निफ्टी अपने 5, 20 और 50-day EMA (exponential moving average) के नीचे ट्रेड कर रहा है इस लिए इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड बियरिश नजर आ रहा है। पिछले की हफ्तों से निफ्टी लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है। अब इसका 20 -वीक एसएमए (20-week simple moving average) नीचे की तरफ जा रहा है और ये 50-week SMA के नीचे चला गया है जो निगेटिव मूविंग एवरेज क्रासओवर का संकेत है। निफ्टी के 14-वीक और 14-मंथ RSI (relative strength index) भी गिरावट के मोड में हैं जो बाजार में सतर्क बने रहने की चेतावनी है।


LIC के शेयरों में उछाल, 10 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला टूटा

Index Futures पर नजर डालें तो FIIs ने पिछले कुछ दिनों के दौरान नए शॉर्ट पोजीशन लिए हैं। इसके चलते उनका नेट लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो 30 मई के 1.26 के स्तर से गिर कर 0.26 के स्तर पर आ गया है। options सेगमेंट में 17400-17500 के स्तर पर हमें एग्रेसिव कॉल राइटिंग देखने को मिली है। ऐसे में हमारा मानना है कि जब तक निफ्टी 16,500 के नीचे रहेगा तब तक शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना रहेगा।

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15,670 के आसपास इमीडिएट सपोर्ट है जो 8 मार्च 2022 का निचला स्तर है। निफ्टी के लिए 15400 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है।

आज के तीन बॉय कॉल्स जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न

Deepak Fertilizers: Buy | LTP: Rs 655.6 | दीपक फर्टिलाइजर्स में 603 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ,735 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

NCC: Buy | LTP: Rs 59.5 |एनसीसी में 56 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 67 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Aditya Birla Capital: Sell | LTP: Rs 95 | आदित्य बिड़ला कैपिटल में 100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 87 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 8.5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।