Credit Cards

LIC के शेयरों में 10 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला टूटा, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद सबसे ज्यादा गिरने वाला एशिया का दूसरा शेयर बन गया है। पहले नंबर पर दक्षिण कोरिया की कंपनी LG Energy Solution है

अपडेटेड Jun 14, 2022 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद से करीब 28 फीसदी गिर चुका है।

LIC के शेयर में पिछले 10 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को टूट गया। मार्केट खुलने पर शेयर में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इससे इसका प्राइस 682 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, बादा में गिरावट थोड़ी कम हो गई। 10:05 बजे यह शेयर 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 675.60 रुपये पर था। LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद से करीब 28 फीसदी गिर चुका है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा प्राइस पर LIC के शेयरों में निवेश बढ़ाया जा सकता है। अभी एलआईसी के शेयर की वैल्यूएशंस बहुत अट्रैक्टिव है। लेकिन, इनवेस्टर्स को एलआईसी के शेयर में निवेश लंबी अवधि के लिए करना होगा।

LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद सबसे ज्यादा गिरने वाला एशिया का दूसरा शेयर बन गया है। पहले नंबर पर दक्षिण कोरिया की कंपनी LG Energy Solution है। इसका शेयर लिस्टिंग के बाद 30 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। सोमवार को यह शेयर 5.85 फीसदी गिरकर बीएसई पर 668.20 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार लगातार 10वां दिन था, जब एलआईसी का शेयर लाल निशान में बंद हुआ था।


यह भी पढ़ें : आप 10 लाख रुपये इनवेस्ट करना चाहते हैं? जानिए कोटक एएमसी के नीलेश शाह की क्या सलाह है

सोमवार को एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन गिरकर 4.22 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली टॉप कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है। यह छठे पायदान पर आ गई है। लिस्टिंग से अब तक इस शेयर के इनवेस्टर्स के 1.7 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। यह शेयर 17 मई को लिस्ट हुआ था। तब इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6 लाख करोड़ रुपये था। तब यह देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी थी।

LIC का आईपीओ 3 मई को ओपन हुआ था। यह 9 मई को बंद हुआ। सरकार ने इस कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये हासिल किए थे। एंकर इनवेस्टर्स ने एलआईसी के 5.93 करोड़ शेयर खरीदे थे। कंपनी ने 949 रुपये पर इनवेस्टर्स को शेयर जारी किए थे। एंकर इनवेस्टर्स में ज्यादा घरेलू फंड्स थे। उन्हें अब तक 25 फीसदी से ज्यादा लॉस हो चुका है।

LIC के आईपीओ में देश और विदेश के एंकर इनवेस्टर्स ने पैसे लगाए थे। इनमें गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, एसबीआई म्यूचुअल फंड, HDFC Mutual Fund और एक्सिस म्यूचुअल फंड शामिल थे। लेकिन, ज्यादा निवेश घरेलू म्यूचुअल फंडों ने किया था। इस इश्यू में म्यूचुअल फंड की 99 स्कीमों में 4000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे।

इस इश्यू में LIC के पॉलिसीहोल्डर्स ने खूब दिलचस्पी दिखाई थी। पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा छह गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसकी वजह डिस्काउंट था। कंपनी ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट दिया था। रिटेल इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 45 रुपये का डिस्काउंट मिला था। इस वजह से रिटेल इनवेस्टर्स ने भी इस इश्यू में अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।