व्यावसायिक गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर और नई ईंधन तकनीकों (newer fuel technologies) में अधिक निवेश करने की योजना बना रहा है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एन सरवनन (chief technology officer N Saravanan) ने कहा कि अगले छह से आठ महीनों में कंपनी दो टन से और साढ़े तीन टन से कम सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी।