Get App

अशोक लीलैंड EV sector में और ज्यादा निवेश करेगी, सभी ईंधन सेगमेंट की गाड़ियां करेगी लॉन्च

Ashok Leyland ने कहा था कि कंपनी अगले छह महीनों में सीएनजी, एलएनजी, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक सहित वैकल्पिक ईंधन तकनीक वाली गाड़ियां उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 8:01 PM
अशोक लीलैंड EV sector में और ज्यादा निवेश करेगी, सभी ईंधन सेगमेंट की गाड़ियां करेगी लॉन्च
Ashok Leyland के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एन सरवनन ने कहा कि अगले छह से आठ महीनों में कंपनी दो टन से और साढ़े तीन टन से कम सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी

व्यावसायिक गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर और नई ईंधन तकनीकों (newer fuel technologies) में अधिक निवेश करने की योजना बना रहा है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एन सरवनन (chief technology officer N Saravanan) ने कहा कि अगले छह से आठ महीनों में कंपनी दो टन से और साढ़े तीन टन से कम सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी।

इससे पहले अगस्त में हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी ने कहा था कि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही थी कि अगले छह महीनों में कंपनी के पास सीएनजी, एलएनजी, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक सहित वैकल्पिक ईंधन तकनीक वाली गाड़ियों की पूरी श्रृंखला उपलब्ध हो।

इसके अलावा सरवनन ने कहा कि कंपनी हाइड्रोजन ईंधन और हाइड्रोजन ईंधन सेल्स सहित कई ईंधन तकनीक पर काम कर रही है।

हालांकि प्राइसिंग चुनौतियों के कारण अशोक लीलैंड की सीएनजी की बिक्री में कमी आई है। फिर भी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि खासकर हैवी-ड्यूटी ट्रकों, ढुलाई और टिपर सेगमेंट की गाड़ियों में ग्रोथ मोमेंटम जारी रहेगा। इसके साथ अशोक लीलैंड सीएनजी रेंज की गाड़ियों के एक नए सेट पर काम कर रहा है जिसे बाजार में उछाल आने पर लॉन्च किया जायेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें