वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 16100 और बैंक निफ्टी 35000 के आसपास घूम रहा है। निफ्टी में पुट राइटर्स का पलड़ा भारी है। निफ्टी में 16000 की पुट में जोरदार राइटिंग दिख रही है। वहीं 16100 के स्तर पर कॉल राइटर्स का दबदबा है। बैंक निफ्टी की बात करें तो कहानी थोड़ी अलग है। यहां कॉल राइटर्स ज्यादा एक्टिव हैं। बैंक निफ्टी में 35100 और 35200 पर कॉल राइटर्स जमे हैं। वहीं पुट राइटर्स 34000 पर सहारा तलाशते नजर आ रहे हैं।