Get App

निफ्टी, बैंक निफ्टी में किन लेवल्स पर एक्टिव हैं राइटर्स, जानिये शिवांगी सरडा ने कौन से स्टॉक्स में दिये कमाई के टिप्स

निफ्टी में 16600, 16500 और 16400 के लेवल पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 2:27 PM
निफ्टी, बैंक निफ्टी में किन लेवल्स पर एक्टिव हैं राइटर्स, जानिये शिवांगी सरडा ने कौन से स्टॉक्स में दिये कमाई के टिप्स
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा ने आज बजाज फाइनेंस में कमाई के लिए सस्ता ऑप्शन कॉल बताया

बाजार में दूसरे दिन भी नरमी का रुख है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में आधे प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है। बैंक निफ्टी और निफ्टी दोनों में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी है। निफ्टी पर 16700 और 16600 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग दिख रही है। वहीं 16500 पर पुट राइटर्स सहारा तलाशते दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो 36500 पर राइटिंग दिख रही है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स इस हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

NIFTY में राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 16700, 16800 और 900 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें