बाजार में दूसरे दिन भी नरमी का रुख है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में आधे प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है। बैंक निफ्टी और निफ्टी दोनों में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी है। निफ्टी पर 16700 और 16600 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग दिख रही है। वहीं 16500 पर पुट राइटर्स सहारा तलाशते दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो 36500 पर राइटिंग दिख रही है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स इस हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं।