BAJAJ FINSERV Q1 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,309.4 करोड़ रुपये, निवेशकों को मिलेगा 1 पर 1 बोनस शेयर

BAJAJ FINSERV का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 1,309.4 करोड़ रुपये जबकि आय बढ़कर 15,888.2 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Jul 28, 2022 पर 6:27 PM
Story continues below Advertisement
BAJAJ FINSERV के शानदार नतीजों से खुश होकर कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को 1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलाना किया

बजाज ग्रुप की एक और कंपनी बजाज फिंसर्व (BAJAJ FINSERV) ने आज बाजार समय के दौरान ही वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये। इस दौरान कंपनी के मुनाफे और आय दोनों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 230 करोड़ रुपये रहा।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में BAJAJ FINSERV का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 1,309.4 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 833 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में BAJAJ FINSERV की आय बढ़कर 15,888.2 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 13,949.4 करोड़ रुपये रही थी।


कंपनी के बोर्ड ने बजाज फिंसर्व के नतीजों से उत्साहित होकर निवेशकों के लिए 1 पर 1 बोनस शेयर का तोहफा देने का भी ऐलान किया।

बजाज फिंसर्व के बोर्ड ने प्रत्येक 5 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन को भी मंजूरी दी। इसके साथ ही प्रत्येक शेयर के लिए एक शेयर का बोनस जारी किया जाएगा लेकिन ये फैसला शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा, ऐसा कंपनी ने कहा।

TATA MOTORS का घाटा बढ़ने से आज टूटा स्टॉक, दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक में घटाएं पोजीशन या और करें खरीदारी

बजाज फिंसर्व द्वारा नतीजों की घोषणा करने पर बीएसई पर स्टॉक ये 8 प्रतिशत से अधिक तेजी दिखाता हुआ 14,382.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

बता दें कि कल आये बजाज फाइनेंस के नतीजे भी अच्छे रहे। पिछले दो दिनों से इसके स्टॉक में भी अच्छे नतीजों से सपोर्ट मिलता दिख रहा है। बजाज फाइनेंस का स्टॉक दो दिनों में करीब 12 प्रतिशत की तेजी दिखा चुका है।

वहीं मंगलवार 26 जुलाई को हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस शो में मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा ने बजाज फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन कॉल सुझाया था। जुलाई एक्सपायरी की 6400 के स्ट्राइक वाली कॉल पर उन्होंने 300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी थी। आज इस कॉल में 600 रुपये के ऊपर के स्तर देखने को मिले।

आज बाजार बंद होने के समय BAJAJ FINSERV का शेयर एनएसई पर 10.03 प्रतिशत या 1335 रुपये बढ़कर 14642.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।