Balaji Amines Share Price: बालाजी एमाइन्स (Balaji Amines) के शेयरों में आज तेज खरीदारी दिख रही है। मजबूत खरीदारी के चलते इसके शेयर आज 4 फीसदी मजबूत हुए हैं और बीएसई पर इंट्रा-डे में 3841.85 रुपये के भाव पर पहुंच गए। बालाजी एमाइन्स ने आज ग्रीनफोल्ड प्रोजेक्ट (यूनिट चार) के पहले चरण के पूरा होने और दूसरे चरण में कैपेसिटी जोड़ने के लिए खर्च कैपेक्स (पूंजीगत खर्च) का ऐलान किया है। इसके चलते निवेशकों का शेयरों में खरीदारी का रूझान बढ़ा और भाव में तेजी आई। कंपनी के एमडी डॉ राम रेड्डी के मुताबिक स्टैंडएलोन बेसिस पर बालाजी एमाइन्स पर कोई कर्ज नहीं है।