Get App

Balaji Amines के शेयर 4% चढ़े, एक्सपर्ट इस टारगेट के साथ दे रहे हैं निवेश की सलाह, जानिए क्यों आई तेजी

Balaji Amines Share Price: बालाजी एमाइन्स के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के पहला चरण पूरा होने पर शेयरों में शानदार खरीदारी का रूझान दिख रहा है। एक्सपर्ट भी निवेश को लेकर उत्साहित हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 1:50 PM
Balaji Amines के शेयर 4% चढ़े, एक्सपर्ट इस टारगेट के साथ दे रहे हैं निवेश की सलाह, जानिए क्यों आई तेजी
बालाजी एमाइन्स भारत में डीएमसी और पीसी बनाने वाली यह इकलौती कंपनी है।

Balaji Amines Share Price:  बालाजी एमाइन्स (Balaji Amines) के शेयरों में आज तेज खरीदारी दिख रही है। मजबूत खरीदारी के चलते इसके शेयर आज 4 फीसदी मजबूत हुए हैं और बीएसई पर इंट्रा-डे में 3841.85 रुपये के भाव पर पहुंच गए। बालाजी एमाइन्स ने आज ग्रीनफोल्ड प्रोजेक्ट (यूनिट चार) के पहले चरण के पूरा होने और दूसरे चरण में कैपेसिटी जोड़ने के लिए खर्च कैपेक्स (पूंजीगत खर्च) का ऐलान किया है। इसके चलते निवेशकों का शेयरों में खरीदारी का रूझान बढ़ा और भाव में तेजी आई। कंपनी के एमडी डॉ राम रेड्डी के मुताबिक स्टैंडएलोन बेसिस पर बालाजी एमाइन्स पर कोई कर्ज नहीं है।

एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह

केआर चोकसी इंस्टीट्यूशनल के एनालिस्ट बालाजी एमाइन्स में निवेश का बेहतर मौका देख रहे हैं। मजबूत प्रोडक्ट मिक्स, अधिकतर प्रोडक्ट में हेल्दी प्राइसिंग रीयलाइजेशन और ऑपरेशनल लीवरेज के चलते इसके ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार दिख रहा है। केआर चोकसी के मुताबिक कंपनी की कैपेक्स योजना के चलते आने वाले वर्षों में इसकी ग्रोथ में तेजी आएगी। ऐसे में एनालिस्टों ने 4313 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसमें निवेश की सलाह दी है।

प्रोजेक्ट के पहले चरण की खास बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें