Get App

Hot Stocks | Bandhan Bank, Action Construction Equipment, Ceat दे सकते हैं 15% रिटर्न, जानिये कैसे

Bandhan Bank, Action Construction Equipment और Ceat के शेयर्स 2-3 हफ्तों में जोरदार रिटर्न दे सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2022 पर 9:52 AM
Hot Stocks | Bandhan Bank, Action Construction Equipment, Ceat दे सकते हैं 15% रिटर्न, जानिये कैसे
बंधन बैंक में मौजूदा तेजी में आरएसआई, डीएमआई और एमएसीडी जैसे इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स मजबूती दिखा रहे हैं

बीते सप्ताह में निफ्टी ने 17,237-17,457 जोन में 18 अप्रैल को बने डाउनसाइड गैप में रेजिस्टेंस का सामना किया। यह उस समय वीकली चार्ट पर "लॉन्ग लेग्ड दोजी" ("Long Legged Doji") कैंडल के साथ बंद हुआ। इससे शॉर्ट टर्म रुझानों में अनिश्चितता का संकेत मिलता है।

कैंडलस्टिक ने बुल्स के लिए उम्मीद जगाई, क्योंकि यह निफ्टी में गिरावट को रोक सकता है। हालांकि, अगर निफ्टी इस वीकली कैंडल के निचले स्तर (16,824) को तोड़ता है, तो बिकवाली का दबाव और तेज हो सकता है।

निफ्टी ने 17,414 पर एक शॉर्ट टर्म टॉप बनाया है। शॉर्ट बेयरिश ट्रेंड तोड़ने के लिए निफ्टी को इसे पार करना होगा। वहीं निफ्टी यदि 16,824 के नीचे फिसलता है तो ये 16604 के स्तर तक भी जा सकता है।

HDFC Securities में Senior Technical & Derivative Analyst विनय रजानी के पसंदीदा स्टॉक्स जिसमें अगले 2-3 हफ्तों में दिखेगी तेजीः

सब समाचार

+ और भी पढ़ें