बीते सप्ताह में निफ्टी ने 17,237-17,457 जोन में 18 अप्रैल को बने डाउनसाइड गैप में रेजिस्टेंस का सामना किया। यह उस समय वीकली चार्ट पर "लॉन्ग लेग्ड दोजी" ("Long Legged Doji") कैंडल के साथ बंद हुआ। इससे शॉर्ट टर्म रुझानों में अनिश्चितता का संकेत मिलता है।
