Get App

D-Street Buzz: Rate sensitive stocks फोकस में, आरबीआई के ऐलान के बाद रियल्टी स्टॉक्स फिसले, ऑटो शेयर्स ने पकड़ी रफ्तार

शक्तिकांत दास द्वारा मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के बाद बैंक, ऑटो और रियल्टी सहित रेट-सेंसेटिव सेक्टर तेजी में कारोबार करते हुए नजर आये

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2022 पर 12:16 PM
D-Street Buzz: Rate sensitive stocks फोकस में, आरबीआई के ऐलान के बाद रियल्टी स्टॉक्स फिसले, ऑटो शेयर्स ने पकड़ी रफ्तार
आरबीआई के ऐलान के बाद Federal Bank, AU Small Finance Bank, IndusInd Bank and Bank of Baroda में आधा से एक प्रतिशत का उछाल नजर आया

आज यानी कि 8 अप्रैल को आरबीआई ने वित्तीय वर्ष 2022 की पहली मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा की। आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India (RBI) MPC ने रेपो दर को सर्वसम्मति से 4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है। इसके बाद भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में फिसल गये। हालांकि इस समय ये वापस से हरे निशान में आते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एमपीसी ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के लिए मतदान किया। एमपीसी ने भी रुख को उदार रखने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया। आरबीआई ने लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (LAF) कॉरिडोर को 50 बीपीएस पर कोविड के पहले की तरह यथावत रखा है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमएसएफ दर और बैंक दर 4.25% पर अपरिवर्तित हैं।

आज सुबह 10:22 बजे सेंसेक्स 106.89 अंक या 0.18% नीचे 58928.06 पर और निफ्टी 20.70 अंक या 0.12% नीचे 17618.80 पर कारोबार कर रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें