Get App

बाजार में आज फिर मुनाफावसूली, जानिये वायदा बाजार में कहां बन रहे लॉन्ग और कहां शॉर्ट्स

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 37700, 38000 और 38200 के लेवल पर नजर आये

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2022 पर 1:59 PM
बाजार में आज फिर मुनाफावसूली, जानिये वायदा बाजार में कहां बन रहे लॉन्ग और कहां शॉर्ट्स
एक्सपर्ट ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने Reliance पर कमाई के लिये सस्ता ऑप्शन सुझाया

दो दिनों की रौनक के बाद बाजार आज फिर मुनाफावसूली की गिरफ्त में आ गया है। निफ्टी 17000 के आसपास टिकने की कोशिश कर रहा था लेकिन फिलहाल उसके नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में आज बिकवाली का दबाव कहीं ज्यादा है। निफ्टी में आज 17100 के स्तर पर कॉल राइटर्स हावी हैं। वहीं 17000 पर पुट राइटर्स को सहारा नजर आ रहा है। दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 36100 और 36000 पर कॉल राइटर्स हावी हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ हैं। अमित अपनी कॉल्स के साथ दमदार सस्ता ऑप्शन भी बताया।

वायदा बाजार में आज के LONG रोल्स वाले शेयर

MGL, LAL PATH, VOLTAS और PETRONET

वायदा बाजार में आज के SHORT रोल्स वाले शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें