दो दिनों की रौनक के बाद बाजार आज फिर मुनाफावसूली की गिरफ्त में आ गया है। निफ्टी 17000 के आसपास टिकने की कोशिश कर रहा था लेकिन फिलहाल उसके नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में आज बिकवाली का दबाव कहीं ज्यादा है। निफ्टी में आज 17100 के स्तर पर कॉल राइटर्स हावी हैं। वहीं 17000 पर पुट राइटर्स को सहारा नजर आ रहा है। दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 36100 और 36000 पर कॉल राइटर्स हावी हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ हैं। अमित अपनी कॉल्स के साथ दमदार सस्ता ऑप्शन भी बताया।
