Get App

Breaking : सरकार ने किया White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण का ऐलान, जानिये कंपनियों के नाम

आज उद्योग मंत्रालय ने White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण में चुनी गई कंपनियों के नामों का एलान किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 2:00 PM
Breaking : सरकार ने किया White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण का ऐलान, जानिये कंपनियों के नाम
सरकार द्वारा चुनी गई कंपनियों में Jindal Poly भी शामिल है जो इस स्कीम के तहत 360 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

सरकार ने आज White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण का एलान कर दिया है। गौरतलब है कि सरकार देश में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत पर फोकस कर रही है। इसका लक्ष्य देश में रोजगार बढ़ाना भी है। अपनी इस योजना के तहत सरकार ने अभी तक कई अलग-अलग सेक्टरों के लिए पीएलआई स्कीमों की घोषणा की है।

अपने इसी प्रयास के तहत सरकार ने आज White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण की घोषणा भी कर दी है। दूसरे चरण में पीएलआई स्कीम के तहत 15 कंपनियों का चयन किया गया है। White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण के तहत कुल 1368 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बता दें कि White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण के लिए 19 कंपनियों ने आवेदन किया था। जिसमें से सरकार द्वारा 15 कंपनियों का चयन किया गया। इन 15 कंपनियों में Jindal Poly का नाम भी शामिल है। Jindal Poly इस स्कीम के तहत 360 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

दूसरे चरण में इन कंपनियों ने किया था आवेदन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें