Credit Cards

Stock Advice : ये हैं ब्रोकरेजेज के 5 भरोसेमंद शेयर, दे सकते हैं 26% तक रिटर्न

शेयर बाजार में सोमवार को अचानक आई गिरावट के बाद इनवेस्टर्स के मन में उनके मन में सवाल उठ रहे हैं कि गिरावट कब तक जारी रहेगी या किस शेयर में निवेश से उनका पैसा सुरक्षित रह सकता है। ऐसे में हम ब्रोकरेज हाउसेज के 5 भरोसेमंद शेयरों के बारे में बता रहे हैं

अपडेटेड Aug 30, 2022 पर 9:42 AM
Story continues below Advertisement
सोमवार, 29 अगस्त को शेयर बाजार में अचानक आई गिरावट ने इनवेस्टर्स की चिंता बढ़ा दी है

Stock Tips : सोमवार, 29 अगस्त को शेयर बाजार में अचानक आई गिरावट ने इनवेस्टर्स की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में उनके मन में सवाल उठ रहे हैं कि गिरावट कब तक जारी रहेगी या किस शेयर में निवेश से उनका पैसा सुरक्षित रह सकता है। ऐसे में हम ब्रोकरेज हाउसेज के 5 भरोसेमंद शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो आपको 26 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं। यहां पर शेयरों के सोमवार के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर अफसाइड की संभावनाएं जाहिर की गई हैं।

मारुति सुजूकी (MARUTI SUZUKI)

ब्रोकरेज : Morgan Stanley


प्राइस टारगेट :  9,839 रुपये

अपसाइड : 11.4%

मॉर्गन स्टैनली ने दो एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल बैटरीज के लिए सुजूकी मोटर गुजरात ईवी बैटरी और हरियाणा में मारुति की व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के पहले चरण के लॉन्च के बाद शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है।

RIL की AGM के बाद स्टॉक पर बुलिश हुए दिग्गज ब्रोकरेजेज, जानिये किसने कितना तय किया टारगेट प्राइस

होम फर्स्ट फाइनेंस (HOME FIRST FINANCE)

ब्रोकरेज : Investec India

प्राइस टारगेट : 1,100 रुपये

अपसाइड : 15.2%

इनवेस्टेक ने होम फर्स्ट का प्राइस टारगेट बढ़ाकर 950 से 1,100 रुपये कर दिया है, जबकि लोन ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए खरीद की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने कहा, शेयर अपने पीयर्स की तुलना में डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।

गल्फ ऑयल ल्युब्रिकैंट्स (GULF OIL LUBRICANTS)

ब्रोकरेज : HDFC Securities

प्राइस टारगेट : 562 रुपये

अपसाइड : 17.2%

HDFC Securities ने कहा कि 455-461 रुपये के बैंड में इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए और 402 रुपये से नीचे जाने पर इन्हें ऐड करना चाहिए। स्टॉक की वैल्यूएशन अपनी मल्टीनेशनल पीयर्स की तुलना में सस्ती है और हिंदुजा ग्रुप की कंपनी की वित्तीय स्थिति खासी मजबूत है।

अरबिंदो फार्मा (AUROBINDO PHARMA)

ब्रोकरेज : Anand Rathi

प्राइस टारगेट : 675 रुपये

अपसाइड : 25%

आनंद राठी ने 472 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ अरबिंदो पर तेजी के दांव लगाने की सिफारिश की है। ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक पिछले कुछ समय से दबाव में है, लेकिन अपने अहम सपोर्ट के आसपास कारोबार कर रहा है।

कोल इंडिया (COAL INDIA)

ब्रोकरेज  : मोतीलाल ओसवाल

प्राइस टारगेट : 290 रुपये

अपसाइड : 25.3%

ब्रोकरेज ने कोल इंडिया के शेयर का टारगेट 275 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दिया है। वहीं, 2022 और 2023 में कोयले की डिमांड को देखते हुए खरीद की सलाह बरकरार रखी है। स्टॉक की डिविडेंड यील्ड 7.2 फीसदी है। ब्रोकरेज का मानना है, रूस से गैस की खरीद बंद होने से यूरोप को अपने बाकी थर्मल पावर प्लांट खोलने होंगे जिससे कोयले की डिमांड बढ़ेगी।

डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।