BSE listed Stocks : शेयर बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत होने के साथ सोमवार, 20 जून 2022 को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही अपने एक साल के निचले स्तरों पर पहुंच गए। भरोसेमंद माने जाने वाले कई लार्जकैप स्टॉक्स लगभग हर रोज ही नया 52 हफ्ते का निचला स्तर छू रहे हैं। बीएसई 100 (BSE 100 stocks) स्टॉक्स में शामिल 101 में से 70 लार्जकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। AceEquity से मिले डाटा से यह बात सामने आई है।