Get App

BSE पर लिस्टेड 70% लार्जकैप स्टॉक्स मंदड़ियों की गिरफ्त में, 52 हफ्ते के हाई से 54% तक टूटे

भारी गिरावट से जूझ रहे लॉर्जकैप शेयरों में गोदरेज प्रॉपर्टीज शामिल है, जो अपने बीते साल अक्टूबर के एक साल के हाई 2,598 रुपये से 54 फीसदी टूट चुका है। वहीं आईआरसीटीसी में 53 फीसदी, वहीं इन्फो एज एक साल की उंचाई से 52 फीसदी नीचे आ चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 3:00 PM
BSE पर लिस्टेड 70% लार्जकैप स्टॉक्स मंदड़ियों की गिरफ्त में, 52 हफ्ते के हाई से 54% तक टूटे
बीएसई में लिस्टेड शेयरों में लगभग 26 फीसदी एक्टिवली ट्रेडेड स्टॉक्स यानी 890 शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं

BSE listed Stocks : शेयर बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत होने के साथ सोमवार, 20 जून 2022 को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही अपने एक साल के निचले स्तरों पर पहुंच गए। भरोसेमंद माने जाने वाले कई लार्जकैप स्टॉक्स लगभग हर रोज ही नया 52 हफ्ते का निचला स्तर छू रहे हैं। बीएसई 100 (BSE 100 stocks) स्टॉक्स में शामिल 101 में से 70 लार्जकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। AceEquity से मिले डाटा से यह बात सामने आई है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज में 54 फीसदी गिरावट

भारी गिरावट से जूझ रहे लॉर्जकैप शेयरों में गोदरेज प्रॉपर्टीज शामिल है, जो अपने बीते साल अक्टूबर के एक साल के हाई 2,598 रुपये से 54 फीसदी टूट चुका है। वहीं आईआरसीटीसी में 53 फीसदी, वहीं इन्फो एज एक साल की उंचाई से 52 फीसदी नीचे आ चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें