कल की तेज गिरावट के बाद बाजार में आज खरीदारी का मूड है। निफ्टी 17500 के ऊपर निकल गया है। बैंक निफ्टी में तेजी ज्यादा दिख रही है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने आज के बाजार पर अपनी ट्रेडिंग रणनीति बताई। इसके साथ उन्होंने शेयरों पर अपने दमदार ट्रेड्स के साथ एक सस्ता ऑप्शन भी दिया।