शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-
Lemon Tree Hotels | गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) Pte.- ODI ने BSE पर ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में 30,02,214 इक्विटी शेयर 46.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे जबकि ज़ाबा पैन एशिया मास्टर फंड (Zaaba Pan Asia Master Fund) ने बेचे।
Krishna Institute of Medical Sciences | गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) Pte.- ODI ने BSE पर ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में 1,425.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 72,009 इक्विटी शेयर खरीदेजबकि ज़ाबा पैन एशिया मास्टर फंड (Zaaba Pan Asia Master Fund) ने बेचे।
Future Supply Chain Solutions | समीर केडिया (Samir Kedia) ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Vedanta | कंपनी ने Q3FY22 के लिए कुल एल्यूमीनियम उत्पादन 5.79 लाख टन होने की घोषणा की, जो Q3FY21 में हुए 4.97 लाख टन से 16 प्रतिशत अधिक है।
Ashoka Metcast | सुभा दाश (Subha Dash) ने निजी कारणों से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।
GAIL India | कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया।
Maruti Suzuki India | कंपनी ने दिसंबर 2021 में 1,52,029 गाड़ियों का उत्पादन किया, जबकि दिसंबर 2020 में 1,55,127 गाड़ियों का उत्पादन किया था। कंपनी ने 2021 में 2,05,450 गाड़ियों का निर्यात किया, जो एक कैलेंडर वर्ष में अब तक का सबसे अधिक है।
FCS Software Solutions | एसएलजी सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड (SLG Softech Pvt Ltd) ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची और अपनी शेयरहोल्डिंग को 10.78 प्रतिशत से घटाकर 8.68 प्रतिशत कर दिया।
Bata India | भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.03 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची, जिसके बाद अपनी शेयरहोल्डिंग को पहले के 6.5 प्रतिशत से घटाकर 4.47 प्रतिशत कर दिया।
Tata Power Company | कंपनी ने संजीव चुरीवाला (Sanjeev Churiwala) को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है। इनके पहले के सीएफओ रमेश सुब्रमण्यम (Ramesh Subramanyam) टाटा समूह में एक नई भूमिका में नजर आयेंगे।