Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले RIL, Avenue Supermarts, TCS, ICICI Bank और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 10, 2022 पर 8:53 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले RIL, Avenue Supermarts, TCS, ICICI Bank और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Results today: आज 5paisa Capital, Ganga Papers India, GI Engineering Solutions, GNA Axles, Thambbi Modern Spinning Mills और Vikas Lifecare अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी।

Reliance Industries: आरआईएल की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने केमैन आइसलैंड में गठित कंपनी कोलम्बस सेंटर कॉरपोरेशन (केमैन) और न्यूयार्क स्थित प्रीमियम लक्जरी होटल मैंडरीन ओरिएंटल न्यूयॉर्क (Mandarin Oriental New York) में 73.37 प्रतिशत स्टेक की इनडायरेक्ट ओनर से पूरे इश्यूड शेयर कैपिटल खरीदने के लिए एक समझौता किया है। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें