Credit Cards

Canara Bank के शेयर ने 6 महीने में दिया 80% का दमदार रिटर्न, चार साल के हाई पर पहुंचा

Canara Bank Share Price : फिच रेटिंग्स को Canara Bank के मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान लोन ग्रोथ 10 फीसदी के गाइडैंस से ज्यादा रहने का अनुमान है। इसे मौजूदा रिस्क की भूख और ऊंची कॉर्पोरेट क्रेडिट डिमांड से सपोर्ट मिलेगा। बैंक का उचित कैपिटल उपयोग सुनिश्चित करने की जरूरत को देखते हुए अभी भी क्रेडिट क्वालिटी पर जोर बना हुआ है

अपडेटेड Jan 02, 2023 पर 11:29 AM
Story continues below Advertisement
केनरा बैंक का शेयर 2 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 2 फीसदी की मजबूती के साथ 340.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते के साथ ही फरवरी 2018 के बाद का हाई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Canara Bank Share Price : केनरा बैंक का शेयर सोमवार, 2 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 2 फीसदी की मजबूती के साथ 340.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते के साथ ही फरवरी 2018 के बाद का हाई है। शेयर को दिसंबर तिमाही में मजबूत अर्निंग के अनुमान और स्थायी आउटलुक के चलते सपोर्ट मिल रहा है। खास बात यह है कि पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में शेयर में लगभग 11 फीसदी की रैली दिख चुकी है। बीते छह महीने में शेयर ने अपने इनवेस्टर्स को 80 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। पूर्वाह्न 11 बजे शेयर 1.30 फीसदी मजबूत होकर 338 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।

    सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद से जारी है रैली

    Canara Bank ने सितंबर 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 89 फीसदी की ग्रोथ के साथ 2,525 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं एडवांसेज में अच्छी ग्रोथ के चलते उसकी नेट इंटरेस्ट इनकम (net interest income) से बैंक को खासा सपोर्ट मिला।


    इस हफ्ते 250 से ज्यादा स्मॉलकैप्स 10-41% बढ़े, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार

    वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 18.5 फीसदी बढ़कर 7,434 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते साल समान तिमाही में 6,273 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बढ़कर 2.86 फीसदी हो गया, जो पिछले तिमाही में 2.78 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 2.77 फीसदी के स्तर पर था। बैंकों को ऊंची ब्याज दरों के दौर में मार्जिन में मजबूती बनी रहने का अनुमान है।

    क्या कहते हैं ब्रोकरेज

    एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने रिजल्ट अपडेट में कहा, कुल 3,950 करोड़ रुपये या कर्ज की तुलना में 2.4 फीसदी का स्लिपेज अनुमान से ज्यादा है। हालांकि, ऊंची रिकवरी और राइट ऑफ के साथ मजबूत क्रेडिट ग्रोध के साथ जीएनपीए रेश्यो 61 बीपीएस घटकर 6.4 फीसदी रह गया है।

    वहीं, फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) को Canara Bank के मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान लोन ग्रोथ 10 फीसदी के गाइडैंस से ज्यादा रहने का अनुमान है। इसे मौजूदा रिस्क की भूख और ऊंची कॉर्पोरेट क्रेडिट डिमांड से सपोर्ट मिलेगा। बैंक का उचित कैपिटल उपयोग सुनिश्चित करने की जरूरत को देखते हुए अभी भी क्रेडिट क्वालिटी पर जोर बना हुआ है।

    डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।