वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन, जानिये आज राइटर्स किन स्तरों पर हैं सबसे ज्यादा एक्टिव

आज वायदा बाजार में DR REDDY, CONCOR, ICICI GI और IGL के शेयरों में खरीदारी होती हुई नजर आई

अपडेटेड Jun 09, 2022 पर 2:11 PM
Story continues below Advertisement
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि जब तक निफ्टी 16500 के स्तर ऊपर नहीं जाता तब तक ये नो ट्रेड जोन में रहेगा

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी है। ये 16350 के करीब टिकने की कोशिश कर रहा है। बैंक निफ्टी आज अंडर परफॉर्म कर रहा है। वहीं निफ्टी में पुट राइटर्स का भरोसा लौटते दिख रहा है। 16300 पर अच्छी पुट राइटिंग दिख रही है। जबकि 16400 और 16500 पर कॉल राइटर्स जमे हैं। दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 34800 पर कॉल और पुट राइटर्स के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है।

सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपने शानदार ट्रेड के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में दिखे FRESH LONG


DR REDDY, CONCOR, ICICI GI और IGL

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में दिखे FRESH SHORTS

STRIDES, VEDL, TATA STEEL और HINDALCO

वायदा बाजार में आज इन स्टॉक्स में दिखी SHORT COVERING

BIOCON, IEX, PETRONET और MFSL

NIFTY की रेंज

निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 16500, 16700 और 16800 के स्तर पर नजर आये

निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 16200, 16300 और 16400 के स्तर पर नजर आये

शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में 1 खिलाड़ी ने 3 दिनों में कमाया 17% रिटर्न, जानिये आज किन स्टॉक्स पर खेला दांव

NIFTY BANK की रेंज

बैंक निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 35300, 35500 और 36000 के स्तर पर नजर आये

बैंक निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 35000, 34800 और 34500 के स्तर पर नजर आये

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि मैं कई दिनों से कह रहा हूं कि हम इस समय मंदी के मार्केट में हैं। निफ्टी भी 16600 का स्तर नहीं छू पाया है। इसमें 16500 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। इसलिए मेरा मानना है कि इस समय ये नो ट्रेड जोन में है।

वैसे जब तक निफ्टी 16200 के नीचे नहीं जाता है तब तक इसमें पुलआउट देखने को मिल सकता है। यदि इसमें 16500 से 16600 के बीच के स्तर नजर आते हैं तो इसमें मुनाफावसूली करनी चाहिए। जब तक ये इस लेवल तक नहीं जाता है तब तक इसमें ट्रेड लेने की सलाह नहीं होगी।

Hot Stocks: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टीवीएस मोटर पर लगायें दांव, जानिये कैसे शॉर्ट टर्म में इन स्टॉक्स में दिखेगी तेजी

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के ट्रेडिंग पिक्स

Jubilant food June Fut : खरीदें-518 रुपये, लक्ष्य- 550 रुपये, स्टॉपलॉस-495 रुपये

HUL June Fut : खरीदें-2188 रुपये, लक्ष्य- 2280 रुपये, स्टॉपलॉस-2170 रुपये

Titan June Fut : बेचें-2143 रुपये, लक्ष्य- 2025 रुपये, स्टॉपलॉस-2160 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शन : Tata Steel

प्रशांत ने कहा कि आज सस्ते ऑप्शन के रूप में इस स्टील स्टॉक पर दांव लगाना चाहिए। टाटा स्टील की जून सीरीज की 1040 के स्ट्राइक वाली पुट कॉल 64 रुपये के आस-पास खरीदना चाहिए। इसमें 120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 50 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाएं।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।