Trading guide : कल के कारोबार में शुरुआती बढ़त गंवाते हुए सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे। बुधवार को बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी 39 अंक गिरकर 15692 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Sensex 152 अंक गिरकर 52541 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि निफ्टी बैंक 27 अंक बढ़कर 33,339 के स्तर पर बंद हुआ था।