Get App

Trading guide : इंट्राडे में जोरदार कमाई करा सकते हैं ये शेयर, बनी रहे इन पर नजर

निफ्टी के करेंट चार्ट से संकेत मिलता है कि किसी तेज अपसाइड बाउंस के पहले निफ्टी में एक बार गिरावट आती नजर आ सकती है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 15780 के लेवल पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2022 पर 10:43 AM
Trading guide : इंट्राडे में जोरदार कमाई करा सकते हैं ये शेयर, बनी रहे इन पर नजर
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर माइनर अपर शैडो के साथ एक छोटी निगेटिव कैंडल बनी थी। ये पैटर्न बाजार में सुस्ती का संकेत है

Trading guide : कल के कारोबार में शुरुआती बढ़त गंवाते हुए सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे। बुधवार को बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी 39 अंक गिरकर 15692 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Sensex 152 अंक गिरकर 52541 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि निफ्टी बैंक 27 अंक बढ़कर 33,339 के स्तर पर बंद हुआ था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर माइनर अपर शैडो के साथ एक छोटी निगेटिव कैंडल बनी थी। ये पैटर्न बाजार में सुस्ती का संकेत है। निफ्टी इस समय 15600-15700 के अपने अहम सपोर्ट के आसपास ही दिख रहा है। यहां से इसमें कोई अच्छी तेजी आती नहीं दिखी है। निफ्टी के करेंट चार्ट से संकेत मिलता है कि किसी तेज अपसाइड बाउंस के पहले निफ्टी में एक बार गिरावट आती नजर आ सकती है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 15780 के लेवल पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

आज की इंट्राडे कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें