Get App

Dealing Rooms Check: कमजोर बाजार में आज 1 ऑटो शेयर और इस बड़े प्राइवेट बैंक के स्टॉक में हुई खरीदारी

इस ऑटो स्टॉक में आज घरेलू फंड्स द्वारा लॉन्ग पोजीशन ली गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2022 पर 3:06 PM
Dealing Rooms Check: कमजोर बाजार में आज 1 ऑटो शेयर और इस बड़े प्राइवेट बैंक के स्टॉक में हुई खरीदारी
जानें किन दो स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस ने दी ट्रेडिंग की सलाह

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

HERO MOTO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें