Delta Corp के शेयर आज के (12 अप्रैल) शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा फिसल गए। कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजों के आने के बाद आज ये गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि 31 मार्च 2022 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और ये पिछले साल की इसी अवधि के 57.8 करोड़ रुपए से घटकर 48.1 करोड़ रुपए पर आ गई है। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ 211.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 218.3 करोड़ रुपए पर रही है।
चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 79.2 करोड़ रुपए से घटकर 69 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, एबिटडा मार्जिन 37.5 फीसदी से घटकर 37.5 फीसदी पर आ गया है। बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने 125 फीसदी यानी 1.25 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिवीडेंड का भी एलान किया है। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने Daman Entertainment Private Limited और Daman Hospitality Private Limited के डेल्टा कॉर्प के साथ विलय से संबंधित ड्राफ्ट स्कीम ऑफ अमलगमेशन को भी मंजूरी दे दी है।
डेल्टा कॉर्प की आज की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल 11.20 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 7.85 रुपये यानी 2.40 फीसदी की गिरावट के साथ 314.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज का इसका डे हाई 318.00 रुपये का है जबकि डे लो 308.55 रुपये का है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 339.70 रुपये का है जबकि इसका 52 वीक लो 142.20 रुपये का है। स्टॉक का टोटल वॉल्यूम 5,449,339 के आसपास नजर आ रहा है। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 8,401 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।