Credit Cards

मदरसन ग्रुप इटली की ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी मारेली को खरीदने की तैयारी में: रिपोर्ट

ET की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के शुरुआत के बाद से अब तक मदरसन ग्रुप ने चीन, मेक्सिको और तुर्की में करीब 29 अधिग्रहण किए हैं

अपडेटेड Apr 12, 2022 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
कंपनी इस समय 6 और कंपनियों के अधिग्रहण के लिए बातचीत की प्रक्रिया में है। मदरसनग्रुप की ग्रोथ में इन अधिग्रहणों का अहम योगदान है

द इकोनॉमिक्स टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक मदरसन ग्रुप (Motherson Group) एक इटैलियन ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी मारेली (Marellli) को खरीदने के लिए बातचीत की एडवांस स्टेज में है। हालांकि इस रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि इस डील की शर्तें क्या होंगी और इसकी फंडिंग कैसे की जाएगी। अगर ये अधिग्रहण पूरा होता है तो भारत का सबसे बड़ा ऑटो मोबाइल कलपुर्जे बनाने वाला मदरसनग्रुप अपने सेगमेंट के टॉप 10 ग्लोबल कंपनियों में पहुंच जाएगा। ET की इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस डील का ऐलान मई के अंत या जून के शुरुआत में हो सकता है।

बता दें कि Marellli का मालिकाना हक प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR के पास है। इसकी स्थापना 2019 में की गई। इसका गठन KKR का Calsonic Kansei में मर्जर के बाद किया गया था। जिसको इसने निसान से 2017 में 7.1 अरब डॉलर में खरीदा था। मार्च 2022 तक Marellli पर कुल 8.2 अरब डॉलर का कर्ज था। कंपनी ने इसके लिए डेट रिस्ट्रक्चरिंग और सेटलमेंट की प्रक्रिया अपनाई।

Hot Stocks:निफ्टी जल्द जा सकता है अपने ऑल टाइम हाई के पार, 2-3 हफ्तों में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव


2021 में Marelli की आय 11 अरब डॉलर रही थी जो कि मदरसनग्रुप के लगभग बराबर ही है। बतातें चले कि मदरसनग्रुप का Magneti Marelli और Calsonic Kansei के साथ लंबे समय से कारोबारी संबंध है। मदरसन सूमी का इन दोनों कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर है। इस ज्वाइंट वेंचर के तहत भारत में स्पेसन, ऑटोमोटिव लाइटिंग और HVAC सिस्टम बनाए जाते हैं।

ET की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के शुरुआत के बाद से अब तक मदरसन ग्रुप ने चीन, मेक्सिको और तुर्की में करीब 29 अधिग्रहण किए हैं। कंपनी इस समय 6 और कंपनियों के अधिग्रहण के लिए बातचीत की प्रक्रिया में है। मदरसनग्रुप की ग्रोथ में इन अधिग्रहणों का अहम योगदान है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।