Get App

डिमांड में फिर से होगा इजाफा, क्षमता विस्तार पर खर्च करेंगे 12 हजार करोड़ रुपये- टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के MD और CEO

Tata Steel के नतीजे आने के बाद कंपनी के CEO & MD टीवी नरेंद्रन ने सीएनबीसी-आवाज़ से कैपेक्स, आउटलुक सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 6:07 PM
डिमांड में फिर से होगा इजाफा, क्षमता विस्तार पर खर्च करेंगे 12 हजार करोड़ रुपये- टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के MD और CEO
Tata Steel के CEO & MD टीवी नरेंद्रन ने कहा कि तिमाही और छमाही आधार पर हमारे पास कॉन्ट्रैक्ट की कमी नहीं है

पहली तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) के नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे हैं। कंपनी के यूरोपीय कारोबार में तेज रिकवरी दिखी है। कंपनी की मार्जिन भी उम्मीद से कहीं बेहतर होकर 23.6% देखने को मिली है। कंपनी के इन नतीजों और आगे के आउटलुक पर टाटा स्टील के एमडी और सीईओ टीवी नरेंद्रन (T V Narendran, CEO & MD, Tata Steel) ने सीएनबीसी-आवाज़ से एक्स्क्लूसिव बातचीत की। पेश हैं उनसे बातचीत के प्रमुख अंशः

इस तिमाही कैसे रहे नतीजे इस पर जवाब देते हुए टीवी नरेंद्रन ने कहा कि हमारी कंपनी के लिए Q1 अच्छा रहा लेकिन Q2 में रूस-यूक्रेन युद्ध का असर देखने को मिल सकता है। इनपुट लागत के बढ़ने के बावजूद टाटा स्टील का भारतीय बाजार में प्रदर्शन बेहतर रहा।

कंपनी के पास इस समय कितने कॉन्ट्रैक्ट हैं और कब तक पूरे होने की संभावना है- इस पर उन्होंने कहा कि छमाही आधार पर हमारे पास कॉन्ट्रैक्ट की कमी नहीं है। यहां तक कि तिमाही आधार पर भी हमारे पास पर्याप्त कॉन्ट्रैक्ट हैं। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट और विस्तार से बताते हुए कहा कि अगले साल जनवरी तक के 30% कॉन्ट्रैक्ट फाइनल हो चुके हैं।

विदेशी कारोबार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूरोप में कंपनी का कारोबार अच्छा रहा जबकि इंग्लैंड में सरकार के बदलने और नई सरकार के आने पर कारोबार पर क्या असर पड़ेगा इस सवाल के उत्तर में नरेंद्रन ने कहा कि हमारे कारोबार पर इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि हमें इस समय ब्रिटेन में नई सरकार का बनने का इंतजार है। हमारे कुल कारोबार में UK का बड़ा सपोर्ट है लिहाजा नई सरकार और अन्य घटनाक्रम पर हमारी नजरें लगी हुई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें