CIEL HR IPO:देश की लीडिंग स्टाफिंग और एचआर सॉल्यूशंस फर्म CIEL HR इक्विटी मार्केट से आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। बता दें कि CIEL HR एक बड़े ग्रुप Ma Foi की एक शाखा है। इसके अलावा कंपनी आईपीओ के कुछ हफ्ते पहले प्राइवेट इक्विटी निवेशकों और दूसरे निवेशकों से 1000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
Ma Foi HR Services के K Pandiarajan (के पांडियाराजन) ने मंनीकंट्रोल से हुई खास बातचीत में कहा कि उनकी कंपनी 2023 में अपनी आय लगभग दोगुना करने पर फोकस कर रही है और कंपनी कम से कम 2000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ स्टॉक मार्केट में कदम रखेगी।
के पांडियाराजन (K Pandiarajan)ने मंनीकंट्रोल से हुई अपनी बातचीत में कहा कि हम वित्त वर्ष 2023 में 2000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ प्राइमरी बाजार में कदम रखने जा रहे हैं। फिलहाल हमने अभी आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है लेकिन हमारा यह लक्ष्य बाजार स्थितियों पर निर्भर करेगा और जरुरत के हिसाब से इसमें बदलाव किया जा सकता है।
गौरतलब है कि भारत में स्टाफिंग फर्म और एचआर सॉल्यूशंस कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में 2 ऐसी और कंपनियां है जो स्टॉक मार्केट में लिस्ट है इनके नाम Teamlease Services और Quess Corp हैं।
पांडियाराजन ने इस बातचीत में आगे बताया कि कंपनी आईपीओ के पहले निजी निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें से 20 फीसदी धनराशि compulsory convertible debentures (CCDs) के जरिए जुटाई जाएगी जबकि 80 फीसदी धनराशि प्राइवेट इक्विटी निवेशकों से जुटाई जाएगी। Ma Foi जल्द ही इस फंड रेजिंग योजना के डिटेल जारी करेगी।
बता दें कि पांडियाराजन तमिलनाडू सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने इस फंड रेजिंग योजना के लिए ICICI Bank को इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के तौर पर नियुक्त किया है।
पांडियाराजन को स्टाफिंग और एचआर सॉल्यूशंस में 30 साल का अनुभव है। उन्होंने मनीकंट्रोल से कहा कि Ma Foi और उसकी सभी घटक कंपनियां एक्सपैशन के मोड में है और स्टाफिंग और एचआर सॉल्यूशंस कंपनियों के अधिग्रहण के अच्छे मौके की तलाश कर रही हैं। उन्होंने इस बातचीत में यह भी कहा कि हमने इसके लिए पहले से ही टर्मशीट तैयार कर ली है और हम 2 स्टॉफिंग कंपनियां अधिग्रहित करने जा रहे हैं।