विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors -FPIs) का इंडियन इक्विटी मार्केट से पैसे निकालने का सिलसिला बना हुई है। मई महीने में लगातार आठवें महीने भी FPI ने अपने शेयर बेच दिए। आशंका जताई जा रही है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक (US Federal Reserve) दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। लिहाजा विदेशी निवेशक बिकवाली के मूड में बने हुए हैं। FPI ने मई महीने में इक्विटी मार्केट से करीब 40,000 करोड़ रुपये निकाले हैं।