इसी महीने 26 जुलाई को होने जा रही 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में चार टेलीकॉम कंपनियों ने बोली लगाने का मन बनाते हुए इसके लिए ईएमडी जमा कराई है। इसमें तीन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां यानी कि रिलांयस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल है। जबकि पहली बार अडानी की ग्रुप की नई कंपनी अडानी डेटा नेटवर्क्स ने भी बोली लगाने के ईएमडी जमा की है। टेलीकॉम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चारों कंपनियों ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए कुल 21,800 करोड़ रुपये ईएमडी के रूप में जमा कराये हैं।
