Get App

HAL ने LCA फाइटर के लिए BEL के साथ किया 2,400 करोड़ रुपये का करार

HAL ने गुरुवार को एक दूसरी सरकारी डिफेंस कंपनीBEL के साथ हल्के लड़ाकू विमान तेजस Mk1A से संबंधित प्रोग्राम के लिए 20 तरह के सिस्टम की सप्लाई के लिए 2400 करोड़ रुपये का करार किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 12:28 PM
HAL ने LCA फाइटर के लिए BEL के साथ किया 2,400 करोड़ रुपये का करार
इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 5 साल है जो 2023-2028 तक रहेगी। यह भारतीय डिफेंस सेक्टर के स्वेदशीकरण की तरफ उठाया गया बड़ा कदम है।

सरकारी डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को एक दूसरी सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड (HAL) के साथ हल्के लड़ाकू विमान तेजस Mk1A (Tejas Mk1A) से संबंधित प्रोग्राम के लिए 20 तरह के सिस्टम की सप्लाई के लिए 2400 करोड़ रुपये का करार किया है।

इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 5 साल है जो 2023-2028 तक रहेगी। यह भारतीय डिफेंस सेक्टर के स्वेदशीकरण की तरफ उठाया गया बड़ा कदम है। इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत HAL ने BEL को अब तक का अपना सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है।

इस करार के तहत BEL, HAL को जटिल एविओनिक्स, लाइन रिप्लेसएबल यूनिट (LRUs), फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर और नाइट फ्लाइग LRU जैसे सिस्टम उपलब्ध कराएगी।

इस मौके पर HALचेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट आर माधवन ने कहा कि एलसीए तेजस प्रोग्राम HAL, DRDO और BEL जैसे भारतीय सुरक्षा प्रतिस्थानों के बीच एक शानदार सहयोग का उदाहरण है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें