TRAI new calling service: अगर आप Unknown या फर्जी नंबर से आने वाले कॉल से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) और DoT (Department of Telecommunications) एक ऐसी व्यवस्था लागू करने वाला है जिसके तहत अब आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर सिर्फ फर्जी कॉल करने वाले का नंबर ही नहीं दिखेगा बल्कि उस शख्स का नाम भी आपके स्क्रीन पर शो करेगा। बिल्कुल वैसे ही जैसे Truecaller किसी भी कॉल के आते ही उसके बारे में बता देता है। लेकिन इस बार आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूर नहीं पड़ेगी।
