Closing Bell- उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स 304.48 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 57,684.82 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 69.85 अंक यानी 0.40 अंक की गिरावट के साथ 17,245.65 के स्तर पर बंद हुआ।
Closing Bell- उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स 304.48 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 57,684.82 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 69.85 अंक यानी 0.40 अंक की गिरावट के साथ 17,245.65 के स्तर पर बंद हुआ।
Kotak Mahindra Bank, HDFC, Britannia Industries, Bharti Airtel और Cipla निफ्टी के टॉप लजूर है।वहीं Hindalco Industries, Divis Labs,
Closing Bell- उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स 304.48 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 57,684.82 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 69.85 अंक यानी 0.40 अंक की गिरावट के साथ 17,245.65 के स्तर पर बंद हुआ।
Kotak Mahindra Bank, HDFC, Britannia Industries, Bharti Airtel और Cipla निफ्टी के टॉप लजूर है।वहीं Hindalco Industries, Divis Labs, Dr Reddy’s Laboratories, Tata Steel और UPL निफ्टी का टॉप गेनर है।
ये मल्टीबैगर स्टॉक 1 साल में 130% बढ़ा
परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने वैश्विक स्तर पर प्रमुख क्लाउड प्रोवाइडर्स के साथ एक मजबूत क्लाउड पार्टनर इकोसिस्टम बनाने के लिए पिछले 18 महीनों में अच्छा-खासा निवेश किया है। 220 मिलियन डॉलर के अधिग्रहण की श्रृंखला के साथ पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के पास अब मिड-कैप सेक्टर की समान कंपनियों के बीच सबसे शक्तिशाली क्लाउड क्षमताओं में से एक मौजूद है। यह क्लाउड क्षमता इसकी बाजार रणनीति को मजबूत करेगी और ट्रांसफॉर्मेशन से ग्राहकों को और सुविधाएं प्राप्त होंगी।ब्रोकरेज और रिसर्च हाउस आईआईएफएल (brokerage and research house IIFL) के विश्लेषकों ने इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। उन्होंने इसका 12 महीने के लक्ष्य 5,020 तय किया है और ये उनका शीर्ष मिडकैप स्टॉक पिक बना हुआ है। हालांकि एग्रेसिव M&A, सप्लाई में दबाव इसके लिए प्रमुख जोखिम हो सकते हैं।
Ruchi Soya FPO:क्या आपको करना चाहिए सब्सक्राइब
रुचि सोया के फॉलो-ऑन ऑफर (FPO) को कवर करने वाले अधिकतर एनालिस्ट का कहना है इसका प्राइस बैंड काफी डिस्काउंट पर रखा गया है और निवेशक लंबी अवधि के लक्ष्य से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।KRChoksey Shares & Securities की हेड पार्वती राय ने कहा, "इंडस्ट्री का वैल्यूएशन TTM PE के 31.5 गुना पर है और रुचि सोया का TTM PE मल्टीपल 33.5 गुना है। जबकि इसका FPO का वैल्यूएशन 21 गुना के मल्टीपल पर है। ऐसे में हम इस FPO को लिस्टिंग और लंबी अवधि के लाभ के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।"
Religare Broking ने कहा कि रुचि सोया जिस इंडस्ट्री में है, उसमें ग्रोथ की काफी संभावना है। उसने एक नोट में कहा, "आने वाले समय में कंपनी का पंतजलि आयुर्वेद के साथ कारोबारी रिश्ता और मजबूत होगा, अधिक मार्जिन वाले उत्पादों पर इसका फोकस बढ़ेगा और ऑपरेटिंग इफिशियंसी में सुधार में आएगा। इसके अलावा, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करना और सप्लाई चेन को मैनेज करना अहम होगा।"SBI सिक्योरिटीज ने रुचि सोया के मजबूत बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कंपनी के पास एक मजबूत प्रमोटर वंशावली है, जो ऑयल पॉम के प्लांटेशन में एक अहम प्लेयर है, और एक अनुभवी नेतृत्व और प्रबंधन टीम है।
शेयर विभाजन के ex-date के पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक ने हिट किया लोअरसर्किट
Godha Cabcon के शेयरों में आज सुबह के कारोबारी सत्र में लोअर सर्किट लगता नजर आया। इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगातार छठे दिन लोअर सर्किट लगा है। यह भी बता दें कि इस स्टॉक के शेयर विभाजन की एक्स-डेट कल यानी 24 मार्च 2022 है। Godha Cabcon एक प्राइमरी एल्यूमीनियम प्रोडक्शन कंपनी है। कंपनी ने एलान किया है कि उसके 1 शेयर को 10 शेयर में विभाजित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 25 मार्च 2022 तय की गई है। Godha Cabcon के शेयर आज 3.40 रुपये प्रति शेयर के डाउनगैप के साथ खुले थे और इनमें 153.35 रुपये प्रति शेयर पर लोअर सर्किट भी लगता नजर आया। पिछले 1 हफ्ते के कारोबार पर नजर डालें तो इस स्टॉक में 23 फरवरी 2022 से 14 मार्च 2022 तक अपनी सारी बढ़त गवां दी है। गौरतलब है कि 23 फरवरी 2022 से 14 मार्च 2022 कीअवधि में यह शेयर 148.65 रुपये से बढ़कर 201.40 रुपये पर आ गया था।
oil marketing companies : फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC)- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) के शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
कौन सा शेयर है ब्रोकरेजेस को पसंद
ब्रोकरेज अभी फ्यूल की कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं, इसीलिए वे ओएमसी स्टॉक्स के लिए पॉजिटिव हैं। हालांकि उनकी टॉप पिक HPCL का शेयर है। सिटी का मानना है कि लगभग चार महीने के अंतराल के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें बढ़नी शुरू हो गई हैं, इसलिए धीरे-धीरे कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार होगा। ब्रोकरेज ने कहा, HPCL उसका पसंदीदा शेयर बना हुआ है।
इसके अलावा ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली को HPCL और IOC दोनों पसंद हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी पॉजिटिव खबर है।
वहीं निफ्टी ओएंडजी पैक में पेट्रोनेट एलएनजी को छोड़कर सभी तेल और गैस कंपनियों के शेयर हरे निशान में हैं और 0.2 से 3.7 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.53 फीसदी बढ़कर 117.25 डॉलर पर है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, अब इतना मिलेगा इंटरेस्ट
Fixed Deposit: पब्लिक सेक्टर बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने 22 मार्च से फिक्सड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को रिवाइज किया है। इस संशोधन के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की रिवाइज एफडी ब्याज दरें 7 दिनों से 10 सालों की टाइम पीरियड वाली एफडी के लिए है। बैंक ऑफ बड़ौदा 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.80 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर 5% है। बैंक ऑफ बड़ौदा 1 साल से ऊपर और तीन साल तक की जमा राशि पर 5.1% देगा। बैंक ऑफ बड़ौदा 3 साल से ऊपर और 10 साल तक की एफडी पर 5.35% की मैक्सिमम ब्याज दे रहा है।
Share Mareket Live Update- बाजार में मुनाफावसूली का हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 17300 के नीचे फिसला है। HDFC TWINS, INFOSYS और BHARTI AIRTEL ने दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी में भी सुस्ती नजर आ रहा है लेकिन मिडकैप शेयर दम दिखा रहे हैं। इस बीच OMCs के शेयरों में रौनक दिख रही है। कंपनियों ने दूसरे दिन भी 80 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़ाए हैय़ अभी कितने दिन और भाव बढ़ेंगे । स्टील कीमतों में बढ़ोतरी खबरों के बीच मेटल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। नए शिखर पर NIFTY METAL INDEX पहुंचा है। SAIL, JSW STEEL, HINDALCO भी 2% है।
Krishna Defence IPO: कृष्णा डिफेंस का 11.89 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 मार्च 2022 को खुलकर 29 मार्च 2022 को बंद होगा। इस आईपीओ इश्यू में 30,48,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। कंपनी आईपीओ से मिले पैसा का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरुरतों का पूरा करने, कंपनी के सामान्य कामकाज और इस इश्यू से जुड़े खर्च को पूरा करने में करेगी। कृष्णा डिफेंस के शेयर NSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। इसकी लिस्टिंग 6 अप्रैल 2022 को हो सकती है।
Axis Securities के राजेश पालवीय की बाजार पर राय
राजेश पालवीय ने आज निफ्टी में खरीदारी की राय दी हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए। राजेश ने कहा कि निफ्टी में 17270 के स्तर खरीदारी करें। इसमें 17360 के स्तर देखने को मिल सकते हैं हालांकि इस पर 17200 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
बैंक निफ्टी पर राय देते हुए राजेश पालवीय ने कहा कि इस इंडेक्स में भी बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनानी चाहिए। इसमें 36239 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 36000 के नीचे एक स्टॉपलॉस भी लगाएं। इस ट्रेड में हमें 36800 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
Paytm की सफाई के बाद पहले शेयरों में 3% की तेजी आई लेकिन फिर लाल निशान में
Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में बुधवार को तेजी आई। लेकिन यह तेजी ज्यादा देर बरकरार नहीं रह पाई। सुबह 9.21 पर Paytm के शेयर 2.09% यानी 11 रुपए ऊपर 555.25 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि दोपहर 1 बजे इसके शेयर 1.22% गिरकर 537.35 रुपए पर आ गए थे।एक दिन पहले 22 मार्च को BSE ने Paytm के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह जानना चाहा था। कंपनी ने इसकी सफाई में कहा था कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसका असर स्टॉक्स के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है। मंगलवार को पेटीएम के स्टॉक्स में तेज गिरावट पर बीएसई (BSE) ने वन97 कम्युनिकेशंस से स्पष्टीकरण मांगा था।
TCS Buyback- भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) 9 मार्च को बाजार में अपना चौथा बायबैक ऑफर लेकर आई थी। यह बायबैक ऑफर आज यानी 23 मार्च को बंद होगा। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध 22 मार्च शाम 4 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक शेयर धारकों ने इस बायबैक मे कुल 22 करोड़ शेयर टेंडर किए हैं।इस ऑफर के तहत 4 करोड़ शेयर या करीब 1.1 फीसदी इक्विटी की खरीदारी 4,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करेगी जो कि 22 मार्च के 3701 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से करीब 21 फीसदी ज्यादा है। टीसीएस का 18,000 करोड़ रुपये का यह बायबैक देश में किसी आईटी कंपनी द्वारा लाया गया अब तक का सबसे बड़ा बायबैक ऑफर है।
रिटेल निवेशकों की क्या हो रणनीति
Swastika Investmart के संतोष मीणा का कहना है कि इस बायबैक को रिटेल निवेशकों से मिले दमदार रिस्पॉन्स को देखते हुए लगता है कि इसका एक्सटेपेशंस रेश्यों 14 फीसदी से 15 फीसदी के बीच रहेगा। शॉर्ट टर्म निवेशकों को इस मौके का फायदा उठाते हुए बायबैक में अपने शेयर टेंडर करने चाहिए। यहां तक की लॉन्ग टर्म शेयर धारकों को भी इस बायबैक में शेयर टेंडर करने की सलाह होगी। क्योंकि यह बायबैक टैक्स फ्री है। लॉन्ग टर्म शेयर होल्डरों को टेंडर किए गए शेयरों को ओपन मार्केट से फिर से खरीदने की सलाह होगी। नॉन टेंडर शेयरों के लिए निवेशकों को सलाह होगी कि वह इसमें बने रहें क्योंकि कंपनी के फंडामेटल्स काफी मजबूत है और आईटी सेक्टर के लिए भी मजबूती के संकेत नजर आ रहे है।
Gold Silver Price Today: आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट नजर आई। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51315 रुपये के पार कारोबार करता नजर आया। वहीं चांदी का रेट 67000 के ऊपर कारोबार करता नजर आया। 24 कैरेट सोने का भाव 51,315 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,504 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 189 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51110 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,005 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,486 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30019 रुपये रहा।
Dividend stocks:रेटिंग एजेंसी क्रिसिल और सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट ने हाल ही में सूचित किया था कि उनके बोर्ड ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। बतातें चलें कि Ambuja Cements के शेयरों में साल 2022 में अब तक करीब 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में Crisil के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। Ambuja Cements के बोर्ड ने 17 फरवरी 2022 को हुई अपनी बैठक में 31 दिसंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये अंकित मूल्य के शेयरों पर 6.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए कंपनी ने 1 अप्रैल 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस डिविडेंड का भुगतान 5 मई 2022 को / से किया जाएगा।
इसी तरह CRISIL के बोर्ड ने भी 31 दिसंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 22 रुपये अंतिम डिविडेंड जिनमें 7 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है का एलान किया है। इस डिविडेंड की ex-date 30 मार्च 2022 होगी।
ITC share price:एडलवाइस को है इस दिग्गज एफएमसीजी शेयर में 80% अपसाइड की उम्मीद
साल 2022 में अब तक आईटीसी (ITC) के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है जो इस भारतीय कंपनी समूह में तेजड़ियों की रूचि को दिखाता है। पिछले 1 साल में 12 फीसदी के रिटर्न के बाद Edelweiss Wealth आईटीसी के शेयरों के काफी बुलिश नजर आ रहा है। एडलवाइस वेल्थ रिसर्ज का कहना है कि इस स्टॉक में ट्रेंड रिवर्सल के मजबूत संकेत नजर आ रहे हैं। लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक 450 रुपये प्रति शेयर तक जाता नजर आ सकता है। एनएसई पर फिलहाल यह शेयर 249.95 रुपये पर नजर आ रहा है।
ITC पर जारी अपने नोट में एडलवाइस वेल्थ ने कहा है कि ITC/FMCG रेश्यो चार्ट पर प्राइस के मजबूत अपसाइट मूव से इस बात का संकेत मिलता है कि इस स्टॉक ने अपने सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन किया है। इसके अलावा रेश्यो चार्ट पर इसके भाव से इस बात के संकेत मिलते हैं कि अब इसका बेस बन चुका है अब यहां से इसमें मजबूत आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
Hero MotoCorp Income Tax Raid: हीरो मोटोकॉर्प के प्रमोटर पवन मुंजाल के यहां आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक आयकर विभाग ने बुधवार सुबह हीरो मोटोकॉर्प के शीर्ष अधिकारियों से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें प्रमोटर पवन मुंजाल भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुग्राम में आवास और ऑफिस की तलाशी बुधवार सुबह शुरू हुई। दुपहिया कंपनी के अन्य आला अधिकारियों से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।
Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी मे बिटकॉइन की कीमत आज गिरावट आई लेकिन दाम 42,000 डॉलर के स्तर के ऊपर बने रहे। डिजिटल टोकन 42,256 डॉलर के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 2022 में अब तक लगभग 8% (वर्ष-दर-तारीख या YTD) नीचे है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 30% दूर है।
दूसरी ओर ईथर एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा सिक्का और बाजार पूंजीकरण के मामले में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 2% से अधिक गिरकर 2,969 डॉलर पर आ गई। डॉगकॉइन की कीमत 0.6% गिरकर 0.12 डॉलर हो गई, जबकि शीबा इनु 0.5% से अधिक गिरकर 0.000024 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
भारत की निर्यात के मोर्चे पर धाक! 9 दिन पहले ही हासिल किया 400 अरब डॉलर का लक्ष्य
भारत ने लक्ष्य से नौ दिन पहले 23 मार्च को 400 अरब डॉलर के गुड्स के निर्यात का लक्ष्य हासिल कर लिया है, जो भारत के लिए एक रिकॉर्ड है। एशिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी ने वित्त वर्ष 22 के लिए निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया था। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में भारत ने 300 अरब डॉलर का निर्यात कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिये कहा, " भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के गुड्स के निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है। मैं इस उपलब्धि के लिए अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, विनिर्माताओं, निर्यातकों को बधाई देता हूं। यह हमारी आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में एक अहम मील का पत्थर है।"
Kotak Mahindra Banks: कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को एक ईमेल भेजकर सूचित किया है कि मास्टरकार्ड और वीजा ने यूक्रेन में मौजूदा स्थिति के कारण रूस में सभी नेटवर्क सेवाओं को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। बैंक ने कहा है कि रूस के किसी भी एटीएम, पीओएस में कोटक बैंक डेबिट कार्ड का उपयोग करने बैंक उसे अस्वीकार कर देगा।बैंक ने ईमेल में कहा कि यूक्रेन में चल रही स्थिति के कारण, मास्टरकार्ड और वीजा ने रूस में सभी नेटवर्क सेवाओं को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। इसलिए मास्टरकार्ड, वीजा नेटवर्क द्वारा रूस में कोटक बैंक डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए किसी भी एटीएम, पीओएस या ऑनलाइन ट्रांजेंक्शन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
JEFFERIES की GLAND PHARMA पर राय
JEFFERIES ने GLAND PHARMA पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4,578 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि UK और EU में कंपनी ने रोड शो किया है। मैनेजमेंट से सभी मार्केट में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी को मध्यम अवधि में 20-25% आय ग्रोथ की उम्मीद है। अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ से मार्जिन स्थिर रहने का अनुमान है। उनका कहना है कि फार्मा और हेल्थकेयर में Gland Pharma उनकी टॉप पिक है।
CITI की OMCs पर राय
CITI ने OMCs पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि 4 महीने के बाद पेट्रोल-डीजल के रिटेल दाम बढ़े हैं। वैसे भी दाम बढ़ने से OMC शेयरों के सुधार की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि OMCs में HPCL उनकी टॉप पिक है।
MORGAN STANLEY की OMCs पर राय
MORGAN STANLEY ने OMCs पर राय देते हुए कहा कि LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ना पॉजिटिव सरप्राइज जैसा है। वहीं OMCs में उनकी टॉप पिक्स HPCL और IOC रहेगी और इस पर ट्रेड लिया जा सकता है।
Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद की राय
Jindal Drilling: जिंदल ड्रिलिंग में अभी भी तेजी के संकेत कायम हैं। अगर ये स्टॉक 240 रुपए के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें हमें 300 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर ये 240 रुपए के नीचे फिसलता है तो फिर 217 रूपए की तरफ जा सकता है, और गिरावट नई खऱीदारी का अच्छा मौका होगी। फिलहाल अभी के लिए सलाह ये है कि जिसके पास ये शेयर है वे 240 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ इसमें बने रह सकते हैं।
Rain Industries:इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम हैं। अगर रेन इंडस्ट्रीज 181 रुपए के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 240 रुपए का स्तर भी मुमकिन है। हालांकि 217 –220 के आसपास इसमें दबाव देखने को मिल सकता है। अब इस काउंटर में आने वाली कोी गिरावट इसमें नई खरीदारी का अच्छा मौका होगी। इसके लिए 180 रुपए से नीचे का स्टॉप-लॉस रखें।
Mahindra Holidays:अगर ये स्टॉक 213 रुपए के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें नवंबर 2021 का 267 रुपए का अंतरिम टॉप फिर से देखने को मिल सकता है। 220 -215 रुपए के आसपास कोई गिरावट मिलने पर इस स्टॉक में नई खरीदारी का अच्छा मौका होगा। इसके लिए 212 रुपए पर स्टॉप लॉस रखें।
KSB Pumps:अब इस शेयर में नई खरीद के लिए एक गिरावट का इंतजार करें। इस खरीदारी के लिए 1,170 रुपये का स्टॉपलॉस रखें। आगे इस स्टॉक में 1,311 रुपये का पहला टार्गेट देखने को मिल सकता है। उसके बाद इसमें 1,411 रुपये का लाइफ टाइम हाई फिर से छूने का भी दम नजर आ रहा है।
Paytm Share Update: पेटीएम (Paytm) ने स्टॉक्स में तेज गिरावट पर बीएसई को जवाब दे दिया है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने कहा है कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसका असर स्टॉक्स के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है। मंगलवार को पेटीएम के स्टॉक्स में तेज गिरावट पर बीएसई (BSE) ने वन97 कम्युनिकेशंस से स्पष्टीकरण मांगा था।
पेटीएम ने बीएसई के सवालों के जवाब बुधवार के दिए। उसने कहा कि कंपनी और उसका बिजनेस पूरी तरह से मजबूत हैं। उसने यह भी कहा है कि समय-समय पर वह सभी जरूरी जानकारियां तय समय के अंदर बीएसई को देती रही है। उसने कहा है, "कंपनी यह भी बताना चाहेगी कि बिजनेस फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं, जो 4 फरवरी, 2022 को जारी नतीजों में दिखता है।"
Swastika Investmart के संतोष मीणा की आज के 3 बॉय कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Intellect Design Arena: Buy | LTP: Rs 819 | इंटेलेक्ट डिजाइन में 750 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ,950 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इसमें 16 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।
Chalet Hotels: Buy | LTP: Rs 304 | शैले होटल्स में 275 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इसमें 15 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।
Sundram Fasteners: Buy | LTP: Rs 892 | इस स्टॉक में 830 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 990 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इसमें 11 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।
Paytm का शेयर अपने ऑल टाइम लो पर पहुंचा, इश्यू प्राइस से 75% नीचे
Paytm Share Price : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का शेयर मंगलवार को अपने ऑल टाइम लो पर बंद हुआ। इनवेस्टर्स द्वारा जारी बिकवाली के चलते शेयर में मंदी का रुझान बना हुआ है। पेमेंट प्लेटफॉर्म और फाइनेंशियल सर्विसेज एग्रीगेटर की पैरेंट कंपना शेयर 3.92 फीसदी टूटकर 543.50 रुपये पर बंद हुआ, जो उसका पिछले 52 हफ्ते का निचला स्तर है। दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने 540.35 रुपये का लो और 590.45 रुपये का उच्चतम स्तर छूआ था। इस लिहाज से पेटीएम का शेयर अपने 2,150 रुपये के इश्यू प्रिस पर इनवेस्टर्स की 75 फीसदी रकम को डुबो चुका है। कंपनी नवंबर, 2021 में स्टॉक एक्सचेंजेस में नवंबर, 2021 में लिस्ट हुई थी।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो निवेश रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 36553-36740 (50/100DEMA) पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 36913-37140 पर है। इसका पहला बेस 36110-35940 और बड़ा बेस 35810-35700 है। निफ्टी बैंक में भी कल अच्छी रिकवरी रही। 36500-700 स्तर पर कॉल राइटर्स टिके हैं। 36500-700 की 200 प्वाइंट की रेंज अहम है। 36700 पार हुआ तो 37140 भी संभव है। खरीदारी करें और 36700 के ऊपर 36490 पर SLरखें।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी में आज के लिए क्या हो निवेश रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 17377-17426 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17485-17517 पर है। इसका पहला बेस 17228-17171 और बड़ा बेस 17102-17048 है। कल 16987 के ऊपर शॉर्ट नहीं करने की साफ सलाह थी। 17215-225 के ऊपर खरीदारी की राय दी गई थी। कल निफ्टी दिन के शिखर पर बंद हुआ। हमने 17400 की कॉल लेने की भी राय दी थी। निफ्टी 17517 की ओर बढ़ता दिख रहा है। 17400 की कॉल होल्ड करें। गैप-अप के बाद स्टॉपलॉस 17277 (स्पॉट) पर लाएं। IT और RELIANCE निफ्टी में जोश भर रहे हैं। 17513 के ऊपर बंद हुआ तो तेजी और बढ़ेगी।
फंड जुटाने की तैयारी में यस बैंक, इन पीई फंडों को 5 से 10% बेच सकता है हिस्सेदारी
यस बैंक (Yes Bank) फंड जुटाने के लिए अपनी 5 से 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है। इस बारे में पीई फंड ब्रुकफील्ड (Brookfield) और ब्लैकरॉक ( BlackRock) से उसकी बातचीत हुई है। वह इन पीई फंडों को हिस्सेदारी बेचने के लिए क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) का इस्तेमाल करेगा। अंग्रेजी बिजनेस न्यूजर वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रहा है। वह इसके लिए कई दूसरे इनवेस्टर्स के भी संपर्क में है। इनमें कार्लाइल और एडवेंट शामिल हैं। यस बैंक प्राइवेट बैंक है। बैंक के बोर्ड ने इस साल जनवरी में 10,000 करोड़ रुपये फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,103 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,891 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,431 फिर 17,547 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,666 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,983 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,750 फिर 37,151 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
23 मार्च को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Balrampur Chini Mills, Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
Alibaba ने 25 अरब डॉलर के शेयर बायबैक का किया ऐलान
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने मंगलवार को अपने शेयर बायबैक की राशि को 15 अरब डॉलर से बढ़ाकर 25 अरब डॉलर करने का ऐलान किया, जिसके बाद इसके शेयरों में 11 फीसदी की तगड़ी उछाल आई। अलीबाबा ने अपने शेयरों की गिरती कीमत को थामने के लिए शेयर बायबैक की राशि बढ़ाने का फैसला किया है। चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने देश की टेक कंपनियों पर कड़े नियंत्रण के इरादे से उनके खिलाफ कई नियामकीय कार्रवाइयां शुरू की है। इसके चलते अलीबाबा को कई स्तर पर जांच का सामना करना पड़ है, जिसके बाद से अलीबाबा के शेयर की कीमत आधी से भी अधिक घट गई। अलीबाबा के अमेरिका में कारोबार करने वाले शेयर में 56 फीसदी की गिरावट आई है।
कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Choice Broking के सचिन गुप्ता का कहना है कि बाजार आज अपनी सारी शुरुआती गिरावट से रिकवर होता हुए कारोबार के अंत में हरे निशान में बंद हुआ। निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 17,315.50 पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 330 अंकों की बढ़त के साथ 36348.55 पर बंद हुआ।
टेक्निकल फ्रंट पर निफ्टी ने 50 फीसदी रिट्रेसमेंट लेवल पर सपोर्ट लेने के बाद एक बुलिश कैंडल बनाया और 50-day EMA के ऊपर चला गया। आने वाले दिनों में निफ्टी में मजबूती बने रहने के संकेत है। दूसरी सभी टेक्निकल इंडिकेटर भी बाजार में तेजी बने रहने के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी के लिए 17,000 पर सपोर्ट जबकि 17,470 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 35,700 सपोर्ट और 37,000 पर रजिस्टेंस है।
Equity 99 के राहुल शर्मा का कहना है कि रिलायंस और एचडीएफसी में मजबूत खरीदारी के बाद बाजार में हमें आज अच्छा रिबाउंड देखने को मिला। सुबह की गिरावट के बाद भारतीय बाजार में रिकवरी एक अच्छा संकेत है। हमें उम्मीद है कि जब तक कच्चे तेल की कीमतें स्थिर नहीं हो जाती और यूक्रेन की स्थिति में सुधार नहीं होता बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। निवेशकों को सलाह होगी कि वह कोविड के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए रखें क्योंकि हमें इसकी चौथी लहर भी देखने को मिल सकती है। आनेवाले दिनों के लिए निवेशकों को अपने पास पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखनी चाहिए।
निफ्टी के लिए 17,280 पर मजबूत सपोर्ट नजर आता है। अगर यह लेवल टूटता है तो निफ्टी 17200 की तरफ जाता दिख सकता है। अगर यह लेवल भी टूटता है तो निफ्टी 17,120 के स्तर पर जा सकता है। वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,350 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी यह लेवल पार कर लेता है तो हमें ये 17,455 -17,550 की तरफ जाता नजर आ सकता है।
कल कैसी रही बाजार की चाल
कल यानी 22 मार्च के कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। ऑटो बैंक आईटी, ऑयल एंड गैस शेयरों में आई जोरदार खरीदारी के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 696.81 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त 57,989.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 197.90 अंक यानी 1.16 फीसदी की मजबूती के साथ17,315.50 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहा है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है । SGX NIFTY भी ऊपर कारोबार कर रहा है। DOW FUTURES फ्लैट कारोबार करता नजर आ रहा है। उधर कल TECH शेयरों में जोरदार खरीदारी से अमेरिकी बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है। नैस्डैक करीब 2% चढ़ा है। हालांकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.4% के पार निकलने से टेंशन बढ़ी है।