एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के नतीजे तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर रहे। बैंक का मुनाफा 18% बढ़कर 10342 करोड़ रुपए रहा जबकि asset quality में भी सुधार नजर आया। पिछली 6 तिमाहियों में बैंक की loan growth सबसे अच्छी रही। इसके अलावा जनवरी सीरीज में शेयर 6% चढ़ चुका है। सालाना आधार पर बैंक का दिसंबर 2021 तिमाही में मुनाफा बढ़कर 10,342.2 करोड़ रुपये रहा जबकि बैक की शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 18,443.48 करोड़ रुपये हो गई।