HDFC 10 ईयर बॉन्ड जारी करने की तैयारी में , मंगाई बोलियां: ट्रेडर्स

HDFC एक नॉन -बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। मर्चेंट बैंकरों ने यह भी बताया है कि इन बॉन्ड्स पर एचडीएफसी निवेशकों को 7.80 फीसदी ब्याज देगा

अपडेटेड Sep 02, 2022 पर 11:58 AM
Story continues below Advertisement
इन नोट (बॉन्ड) की रेटिंग ICRA और CRISIL द्वारा AAA की गई है। यह बॉन्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते बंद हो जाएगा।

भारत की कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) की तैयारी 10 साल में मैच्योर होने वाले बॉन्ड की बिक्री के जरिए कम से कम 50 अरब रुपये (62.726 करोड़ डॉलर ) जुटाने की है। यह जानकारी शुक्रवार को 3 मर्चेंट बैंकरों ने दी है।

बता दें कि HDFC एक नॉन -बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। मर्चेंट बैंकरों ने यह भी बताया है कि इन बॉन्ड्स पर एचडीएफसी निवेशकों को 7.80 फीसदी ब्याज देगा। दूसरे शब्दों में कहें तो इस बॉन्ड की कूपन रेट 7.80 फीसदी होगी। मर्चेंट बैंकरों से मिली जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी ने इन बॉन्डों पर 5 सितंबर को बोली भेजना का आमत्रंण भेजा है।

इन नोट (बॉन्ड) की रेटिंग ICRA और CRISIL द्वारा AAA की गई है। यह बॉन्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते बंद हो जाएगा। इस इश्यू में 100 अरब रुपये अतिरिक्त का ग्रीनशू विकल्प भी संलग्न है।


Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन स्टॉक्स को करें अपने पोर्टफोलियो में शामिल

आज इस शेयर की चाल पर नजर डालें तो 11.32 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 5.35 रुपये यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 2398.95 रुपये के आसपास नजर आ रहा था। स्टॉक का दिन का ऊपरी स्तर 2,412.30 रुपये का है जबकि इसका दिन का निचला स्तर 2,381.00 रुपये का है। बता दें कि आज यह शेयर 2,405.00 रुपये पर खुला था जबकि कल के कारोबार में यह स्टॉक 2,404.20 रुपये पर बंद हुआ था।

स्टॉक का 52 वीक हाई 3,021.10 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 2,026.00 रुपये पर है। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 1,084,869 शेयरों का है। स्टॉक का 20 डे एवरेज वॉल्यूम 2,316,403 है। कंपनी का मार्केट कैप 435,691 करोड़ रुपये है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 02, 2022 11:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।