Get App

HDFC ने ब्लॉक डील के जरिये Bandhan Bank में बेची 3% हिस्सेदारी, जानिये शेयर का भाव

सीएबीसी-आवाज़ की रिपोर्ट के मुताबिक HDFC और HDFC BANK के मर्जर की वजह से एचडीएफसी को अपनी हिस्सेदारी घटानी पड़ी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2022 पर 10:50 AM
HDFC ने ब्लॉक डील के जरिये Bandhan Bank में बेची 3% हिस्सेदारी, जानिये शेयर का भाव
HDFC की Bandhan Bank में 9 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी थी जो अब घटकर 5 प्रतिशत से कम हो जायेगी

बंधन बैंक लिमिटेड (Bandhan Bank Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को लगभग 4.97 करोड़ शेयरों या 3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ब्लॉक डील देखने को मिली। हालांकि शेयरों के खरीदारों और विक्रेताओं का विवरण उपलब्ध नहीं हो सका। बड़े ब्लॉक डील के बाद स्टॉक लगभग 1 प्रतिशत नीचे खुला, लेकिन जल्द ही इसमें रिकवरी देखी गई। इसके बाद बीएसई पर 1 प्रतिशत बढ़कर 318 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। ब्लूमबर्ग ने इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की है।

सीएनबीसी-आवाज़ (CNBC-Awaaz) ने बताया था कि एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) द्वारा बल्क डील के जरिये से लगभग 5 करोड़ शेयर बेचने की संभावना है। दिसंबर तिमाही तक एचडीएफसी लिमिटेड की बैंक में 9.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित मर्जर के चलते HDFC को बंधन बैंक में अपनी हिस्सेदारी 5% से कम करनी पड़ी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हिस्सेदारी की बिक्री के बाद बंधन बैंक में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 5% से नीचे आ जाएगी।

सोमवार को भारत के सबसे बड़े मॉर्गेज लेंडर एचडीएफसी ने घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (HDFC Investments Limited) और एचडीएफसी होल्डिंग्स लिमिटेड (HDFC Holdings Limited) के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें