Get App

Hot stocks: 3-4 हफ्तों में ही करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

पिछले हफ्ते NSE Midcap और Smallcap में तेजी लौटती दिखी थी। इन्होंने अपने अहम सपोर्ट के आसपास एक बुलिश हैमर पैटर्न भी बनाया था। ऐसे इस बात की बहुत ज्यादा संभावना दिख रही है कि आने वाले हफ्तों में स्मॉल और मिडकैप आउटपरफार्म करते दिखेंगे

Translated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 3:14 PM
Hot stocks: 3-4 हफ्तों में ही करना चाहते हैं जोरदार कमाई तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
SP Apparels में 425 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 485-520 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें

NANDISH SHAH

शुक्रवार की पुलबैक रेली के बाद सोमवार को बाजार में एक बार फिर कमजोरी हावी हो गई। ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में की कमजोरी ने बाजार पर अपना असर दिखाया। पिछले 13 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 14 सितंबर को बनाए गए अपने 18091 के हाई से 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखा चुका है। RSI (relative strength index) और MFI (money flow index)जैसे मोमेंटम इंडीकेटर 50 के नीचे दिख रहे हैं जो और ओवरशोल्ड जोन और स्लोपिंग डाउनवर्ड्स के काफी नीचे हैं। ये दोनों ही इंडीकेटर बाजार में अभी और गिरावट आने के संकेत दे रहे हैं।

डेरीवेटिव्स पर नजर डालें तो 17000-17200 के स्तर पर हमें काफी एग्रेसिव कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसके अलावा 17187 के स्तर पर स्थित हाल का स्विंग हाई 17184 के स्तर पर स्थित 11 डे EMA के साथ संयोग कर रहा है। ऐसे में निफ्टी जब तक 17200 के ऊपर बंद नहीं होता तब तक शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना रहेगा। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 16600-16750 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी 16600 के नीचे क्लोज होता है तो ये गिरावट और बढ़ती दिख सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें