Get App

Hot Stocks: रिलायंस, क्रिसिल और गोदरेज एग्रोवेट थोड़े समय में दे सकते हैं 13-18% का रिटर्न, जानिये कैसे

गोदरेज एग्रोवेट में गुरुवार के सेशन में मजबूत वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट देखने को मिला और ये 5 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2022 पर 1:09 PM
Hot Stocks: रिलायंस, क्रिसिल और गोदरेज एग्रोवेट थोड़े समय में दे सकते हैं 13-18% का रिटर्न, जानिये कैसे
रिलायंस का स्टॉक 3,110 रुपये की ओर बढ़ता दिखेगा और उसके बाद 3,330 रुपये का स्तर भी छूने की संभावना बन रही है

पिछले हफ्ते दोजी कैंडल रेंज देखने के बाद निफ्टी ने इस हफ्ते रेंजबाउंड एक्शन देखा है। डेली चार्ट पर इंडेक्स 200-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज - 17,219) के आसपास कारोबार कर रहा है। इंडेक्स ने 16,850-16,900 के जोन में एक डबल बॉटम बनाया है। यही स्तर नीचे की ओर एक प्रमुख सपोर्ट के रूप में कार्य करता हुआ दिखेगा।

वहीं ऊपर की तरफ इंडेक्स के लिए 17,400-17,450 के जोन में रेजिस्टेंस है। ये स्तर पिछले हफ्ते का उच्च और 20 डे एसएमए (17,441) है।

जानकारों का कहना है कि इंडेक्स 16,800-17,450 की रेंज में कारोबार करता हुआ नजर आ सकता है। किसी भी तरफ ब्रेकआउट आने पर इसमें डायरेक्शनल मूव देखने को मिल सकता है।

GEPL Capital के मलय ठक्कर के मुताबिक इन 3 कॉल्स में अगले 2-3 हफ्ते में जोरदार कमाई हो सकती है-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें