पिछले हफ्ते दोजी कैंडल रेंज देखने के बाद निफ्टी ने इस हफ्ते रेंजबाउंड एक्शन देखा है। डेली चार्ट पर इंडेक्स 200-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज - 17,219) के आसपास कारोबार कर रहा है। इंडेक्स ने 16,850-16,900 के जोन में एक डबल बॉटम बनाया है। यही स्तर नीचे की ओर एक प्रमुख सपोर्ट के रूप में कार्य करता हुआ दिखेगा।