20 जून से शुरू हुई निफ्टी की तेजी की यात्रा 20 जुलाई को भी देखने को मिली। कल पूरे दिन निफ्टी पॉजिटिव जोन में था और कारोबार के अंत में 180 अंकों की बढ़त के साथ 16,521 के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार में बाजार लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी कल 21, 50 और 100–day EMA के ऊपर बंद हुआ था। अब निफ्टी के लिए 16,430 पर स्थित 100-DEMA पर सपोर्ट दिख रहा है।