Get App

Hot Stocks : निफ्टी में 16800 का स्तर मुमकिन, आज की ये दो शॉर्ट पिक्स चमका सकती हैं आपकी किस्मत

परसिस्टेंट सिस्टम्स में 3370 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 3725 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2022 पर 2:21 PM
Hot Stocks : निफ्टी में 16800 का स्तर मुमकिन, आज की ये दो शॉर्ट पिक्स चमका सकती हैं आपकी किस्मत
निफ्टी का ट्रेंड न्यूट्रल से बदलकर पॉजिटिव हो गया है और इसने 16800 के ऊपर स्थित बड़ी बाधा पार कर ली है ।

20 जून से शुरू हुई निफ्टी की तेजी की यात्रा 20 जुलाई को भी देखने को मिली। कल पूरे दिन निफ्टी पॉजिटिव जोन में था और कारोबार के अंत में 180 अंकों की बढ़त के साथ 16,521 के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार में बाजार लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी कल 21, 50 और 100–day EMA के ऊपर बंद हुआ था। अब निफ्टी के लिए 16,430 पर स्थित 100-DEMA पर सपोर्ट दिख रहा है।

पिछले हफ्ते निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक बियरिश हरामी कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। इस हफ्ते निफ्टी इस पैटर्न के ऊपरी छोर को पार कर चुका है। ये बियरिश पैटर्न के फेल होने का संकेत है जो बाजार के लिए शुभ है। आरएसआई 14 जैसे मोमेंटम ऑक्सीलेटर ने भी डेली चार्ट पर 30 के स्तर से एक परफेक्ट हायर बॉटम फार्मेशन बना लिया है। ये अब पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ 60 के स्तर के ऊपर जाता दिख रहा है।

अब तक निफ्टी ने अपने कुछ हम रजिसेटेंस पार कर लिए हैं। अब इसके लिए 16,700 और 16,800 पर अगले रजिस्टेंस नजर आ रहे हैं। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 16,350 और 16,200 पर सपोर्ट दिख रहा है।

आज के दो बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें