Get App

इस होटल स्टॉक ने 6 महीने में दिया 141% रिटर्न, जानिए क्यों अभी भी भाग रहा है शेयर

रॉयल ऑर्किड होटल्स भारत की सबसे तेजी से उभरती होटल चेन में से एक है। यह मुख्य रूप से फाइव स्टार, फोर स्टार और रिसॉर्ट्स का परिचालन करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 10:41 AM
इस होटल स्टॉक ने 6 महीने में दिया 141% रिटर्न, जानिए क्यों अभी भी भाग रहा है शेयर
जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान रॉयल ऑर्किड होटल्स का कुल रेवेन्यू तिमाही आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 38.08 करोड़ रुपये हो गया

Royal Orchid Hotels Share : भारत की तेजी से उभरती होटल चेन कंपनी रॉयल ऑर्किड होटल्स के शेयर में पिछले 5 दिन के दौरान 21 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है। शुक्रवार, 23 सितंबर को शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ  307.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। सुबह 10 बजे शेयर 4.20 फीसदी मजबूत होकर 303.70 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।

एक महीने में 49 फीसदी भागा शेयर

खास बात यह है कि शेयर एक महीने में लगभग 49 फीसदी, छह महीने में 141 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। वहीं 2022 में शेयर 245 फीसदी और एक साल में 190 फीसदी बढ़ चुका है। वहीं दो महीने में शेयर अपने निवेशकों की रकम लगभग दोगुनी कर चुका है।

शेयर 18 जुलाई, 2022 को 147.30 रुपये के स्तर पर था और 23 सितंबर को 303 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें