Royal Orchid Hotels Share : भारत की तेजी से उभरती होटल चेन कंपनी रॉयल ऑर्किड होटल्स के शेयर में पिछले 5 दिन के दौरान 21 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है। शुक्रवार, 23 सितंबर को शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 307.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। सुबह 10 बजे शेयर 4.20 फीसदी मजबूत होकर 303.70 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।