Get App

ICICI BANK ने पेश किए जबरदस्त नतीजे तो क्या शेयरों में निवेश करना ठीक है, जानिए ब्रोकरेज फर्मों की सलाह

पहली तिमाही में ICICI Bank की नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4 परसेंट के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंची

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2022 पर 6:50 PM
ICICI BANK ने पेश किए जबरदस्त नतीजे तो क्या शेयरों में निवेश करना ठीक है, जानिए ब्रोकरेज फर्मों की सलाह
ICICI बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 20.8% बढ़कर 13,210 करोड़ रुपये रहा

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए दमदार नतीजे पेश किये। बैंक के मुनाफे में 50 परसेंट का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा 4 परसेंट के साथ नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NET INTEREST MARGIN) भी ऑल टाइम हाई पर पहुंची। बैंक की लोन ग्रोथ भी पिछली 26 तिमाहियों में सबसे ऊंचाई पर पहुंची।

Jefferies की ICICI Bank पर निवेश राय

Jefferies ने ICICI Bank पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर पर 1080 रुपये टारगेट दिया है। उनका कहना है कि इस सेक्टर में ये कोर परफॉर्मेंस के आधार पर लीडर बना रहेगा। देश के साथ ही ग्लोबल लेवल पर भी इसका वैल्यूएशन आकर्षक नजर आ रहा है।

MORGAN STANLEY की ICICI Bank पर निवेश राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें