घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मल्टीबैगर स्टॉक Gujarat Fluorochemicals (GFL) के कवरेज की शुरुआत Buy ऱेटिंग के साथ की है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का मानना है कि GFL, फ्लोरोपॉलिर्मस (fluoropolymers) के कारोबार में मजबूत पेठ की वजह से काफी बेहतर स्थिति में है। नई तकनीक की बैटरियों, सोलर पैनल और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए फ्लोरोपॉलिर्मस के मांग में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसका फायदा कंपनी को देखने को मिलेगा।