आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने हाल ही में जारी अपने एक नोट में कहा है कि निफ्टी मेटल इंडेक्स में इसके पिछले 5 महीने के कंसोलिडेशन रेंज से एक बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिला है। निफ्टी मेटल इंडेक्स ने अपने 100 days EMA के करीब हायर बेस बना लिया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटी की उम्मीद है कि निफ्टी मेटल इंडेक्स आगे भी तुलनात्मक रुप से बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा। 3 महीने की अवधि के निवेश नजरिए से Tata Steel और Vardhman Special Steels आईसीआईसीआई सिक्योरिटी के टॉप पिक्स हैं।