जून महीने में 28.95 रुपये का 52 वीक लो छुने के बाद से IDFC First Bank का स्टॉक लगातार अच्छी तेजी दिखा रहा है। पिछले 1 महीने में यह बैंकिंग स्टॉक 24 फीसदी की बढ़त के साथ निफ्टी बैंक के टॉप परफॉर्मरों में एक रहा है। इस बैकिंग स्टॉक के एसेट क्वालिटी और CASA बुक में काफी मजबूत देखने को मिली है। जिसके बाद से इस स्टॉक पर रिटेल निवेशक और एनालिस्ट दोनों मेहरबान नजर आ रहा है।
