Get App

डिजिटल कम्युनिकेशन कमिशन की अहम बैठक आज, जानिये कौन से 3 बड़े प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

प्रस्ताव पास होने से 5जी रोलआउट में तेजी आयेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 12:56 PM
डिजिटल कम्युनिकेशन कमिशन की अहम बैठक आज, जानिये कौन से 3 बड़े प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी
प्रसाव मंजूर होने पर Indus tower, ATC आदि को फायदा होगा

डिजिटल कम्युनिकेशन कमिशन की अहम बैठक आज होने जा रही है। इसमें टेलीकॉम सेक्टर के कई विषयों पर चर्चा होने वाली है। इसके साथ ही डिजिटल कम्युनिकेशन कमीशन आज टेलीकॉम सेक्टर में 3 बड़े प्रस्तावों को हरी झंडी दे सकता है। ट्राई की अनबंडलिंग ऑफ लाइसेंस की सिफारिशों को मंजूरी मिल सकती है । इससे टावर कंपनियों को बड़ा बूस्ट मिलेगा।

सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बैठक में तीन बड़े प्रस्तावों को हरी झंडी संभव है। इस बैठक में आज ट्राई की अनबंडलिंग ऑफ लाइसेंस की सिफारिशों को हरी झंड़ी संभव है। इस प्रस्ताव पर बैठक में मुहर लग सकता है।

उन्होंने कहा कि इससे टावर कंपनियों को एक्सेस नेटवर्क प्रोवाइडर का लाइसेंस मिल सकेगा। टावर कंपनियां अपने सारे इंफ्रास्ट्रक्चर को शेयर कर सकेंगे। इससे Indus tower, ATC जैसी कंपनियों को फायदा होगा। इससे 5G रोल आउट में तेजी आएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें