Credit Cards

कमजोर बाजार में कल Vakrangee, Welspun India, Ramco System, Bharat Gears और SIS ने दिखाई तेजी, जानिये आज स्टॉक में क्या हो रणनीति?

कल गिरते बाजार में Vakrangee, Welspun India, Ramco System, Bharat Gears और SIS में बढ़त देखने को मिली थी

अपडेटेड Jun 17, 2022 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
श्रीकांत चौहान ने कहा कि SIS का स्टॉक 480 रुपये को पार निकला तो इसमें 530 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

दो-दिन कंसोलिडेशन दिखाने के बाद गुरूवार 16 जून को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ ही हफ्ते के लिए अब तक की कुल गिरावट 5 प्रतिशत से अधिक हो गई है। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद ग्लोबल सेंटिमेंट्स बेयर्स की जकड़ में पहुंच गये। ये 1994 के बाद सबसे बड़ी वृद्धि है। इतना ही नहीं जुलाई पॉलिसी मीटिंग में एक और 50-75 बीपी तक की वृद्धि का संकेत भी दिया गया है।

कल कुछ स्टॉक बाजार से बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। कल Vakrangee का स्टॉक 9 प्रतिशत बढ़कर 27.1 रुपये हो गया। Welspun India का शेयर 2.55 प्रतिशत उछलकर 70.5 रुपये पर पहुंच गया। Ramco System का स्टॉक 8 प्रतिशत बढ़कर 291.4 रुपये हो गया जबकि Bharat Gears का शेयर 5.4 प्रतिशत उछलकर 130.60 रुपये पर पहुंच गया। वहीं एसआईएस 4 प्रतिशत चढ़कर 462.75 रुपये पर पहुंच गया।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान से जानें इन चारों स्टॉक्स पर रणनीति


Vakrangee

2018 के बाद से कई बार ऐसा हुआ है कि स्टॉक 24 रुपये या 23 रुपये के स्तर तक गिरा और यह तेजी से बढ़ा है। मंगलवार को शेयर 24.60 रुपये पर था और गुरुवार को वापस यह 28 रुपये के स्तर पर आ गया है।

BHARTI AIRTEL, GUJARAT GAS और JUBILANT FOOD पर ब्रोकरेजेस से जानें कमाई की रणनीति

श्रीकांत ने कहा कि इस स्टॉक में 26 से 24 रुपये के बीच खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 34 रुपये, 40 रुपये और 44 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। चूंकि ये स्टॉक स्मॉलकैप है, इसलिए इसमें 22 रुपये पर स्टॉपलॉस जरूर लगाना चाहिए।

Welspun India

डेली चार्ट के आधार पर स्टॉक ने महामारी के दौरान छुए 18.50 रुपये के निचले स्तर से 168 रुपये के स्तर तक रैली दिखाई है। अब ये एक एक्सटेंडेड करेक्टिव पैटर्न में कारोबार कर रहा है। पिछले 6 हफ्तों से स्टॉक 77 रुपये से 62 रुपये के स्तर के बीच कंसोलिडेट हो रहा है।

श्रीकांत ने कहा कि इसमें 84-85 रुपये के स्तरों पर मुनाफावसूली करनी चाहिए। इसमें फिर से 65-62 के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

Ramco System

स्टॉक ने मई 2022 से पॉजिटिव मोमेंटम दिखाना शुरू कर दिया है। यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन तकनीकी रूप से लगता है कि स्टॉक बेयरिश ट्रेंड से बाहर निकलने के कगार पर है।

Stocks to Watch Today:आज फोकस में रहने वाले Wipro, Dr Reddy's Labs, RITES और अन्य स्टॉक्स

श्रीकांत ने कहा कि 290 रुपये और 250 रुपये के बीच स्टॉक में खरीदी की जा सकती है। इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। लंबी अवधि में इसमें 330 रुपये और 400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Bharat Gears

इस स्टॉक में 120 रुपये पर अहम सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) 149 रुपये पर नजर आ रहा है। इससे ये संकेत मिलता है स्टॉक ऊपर की तरफ ट्रेड नहीं करेगा।

श्रीकांत ने कहा कि यह स्थिति स्टॉक के लिए निगेटिव है। जब यह 149 रुपये को पार करके उसके ऊपर टिकता है तभी इसमें नई खरीदारी करनी चाहिए। वहीं 120 रुपये का सपोर्ट टूटा तो शेयर 105 रुपये या 100 रुपये तक भी गिर सकता है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

SIS

श्रीकांत ने कहा कि जब तक ये स्टॉक 420 के निचले स्तर को नहीं तोड़ता है तब तक इसको होल्ड किया जा सकता है। हालांकि ये स्तर टूटने के बाद इसमें 400 और 360 पर सपोर्ट मिलता हुआ दिखेगा लेकिन ये धीरे-धीरे 330 रुपये के स्तर तक गिर सकता है।

वहीं ऊपर की तरफ यदि ये स्टॉक अपने 200 days SMA के रेजिस्टेंस स्तर 480 रुपये को पार करता है तो इसमें 530 रुपये तक उछाल आ सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।