Credit Cards

Infosys जल्द ला सकती है बायबैक ऑफर, 13 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में करेगी विचार

एक फाइलिंग में इंफोसिस ने कहा, सेबी के नियमों के तहत कंपनी का बोर्ड 13 अक्टूबर 2022 को होने वाली मीटिंग में कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा

अपडेटेड Oct 11, 2022 पर 9:29 AM
Story continues below Advertisement
इंफोसिस का शेयर बीते एक साल के दौरान 13.36 फीसदी टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 6.11 लाख करोड़ रुपये है

Infosys share buyback : भारत की दूसरी बड़ी आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर इंफोसिस जल्द ही शेयर बायबैक का प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। कंपनी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसका बोर्ड 13 अक्टूबर को होने वाली बैठक में बायबैक प्रपोजल पर विचार करेगी।

एक फाइलिंग में इंफोसिस ने कहा, सेबी के नियमों के तहत कंपनी का बोर्ड 13 अक्टूबर 2022 को होने वाली मीटिंग में कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

अंतरिम डिविडेंड का भी हो सकता है ऐलान


कंपनी ने कहा, 13 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग के नतीजों के बारे में स्टॉक एक्सचेंजेस को सूचित किया जाएगा। Infosys इसी दिन वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर, 2022 के फाइनेंशियल रिजल्ट्स भी घोषित करेगी। कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 23 के लिए अपने अंतरिम डिविडेंड के बारे में भी विचार करेगा।

अभी 20% और टूटेंगे अमेरिका बाजार, 6 से 9 महीनों में आ सकती है मंदी, JPMorgan के Jamie Dimon की चेतावनी

बीते साल दिया था कितना डिविडेंड

वित्त वर्ष 22 के लिए इंफोसिस ने अपने शेयरहोल्डर्स को 620 फीसदी यानी 31 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। उस वित्त वर्ष के लिए 13 अक्टूबर, 2021 को 15 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड (interim dividend) घोषित किया गया था, वहीं 13 अप्रैल, 2022 को 16 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड (final dividend) घोषित किया गया था। मौजूदा मार्केट प्राइस पर, Infosys की डिविडेंड यील्ड 2.1 फीसदी से ज्यादा है।

Multibagger Stock: झींगे के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी ने 45 गुना दिया रिटर्न, अब आगे भी है तेजी का रुझान

सोमवार को, इंफोसिस के शेयर एनएसई पर 0.95 फीसदी मजबूत होकर 1,465 रुपये पर बंद हुए। बीते एक साल के दौरान स्टॉक 13.36 फीसदी टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 6.11 लाख करोड़ रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।