Get App

Infosys: नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर में 5% की रैली, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?

सितंबर तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए जाने के बाद बीएसई पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयर 5 फीसदी मजबूती के साथ 1,490 रुपये के स्तर पर पहुंच गए

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 14, 2022 पर 12:14 PM
Infosys: नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर में 5% की रैली, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?
भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,021 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया

Infosys Share : सितंबर तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए जाने के बाद शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयर 5 फीसदी मजबूती के साथ 1,490 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,021 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

सितंबर तिमाही के मजबूत रहे नतीजे

सितंबर तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 36,538 करोड़ रुपये पर रही, जो इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 34,470 करोड़ रुपये पर रही थी। वहीं पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 29,602 करोड़ रुपये पर रही थी। इस प्रकार, सितंबर तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 23.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें