Infosys Share : सितंबर तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए जाने के बाद शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयर 5 फीसदी मजबूती के साथ 1,490 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,021 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।