Credit Cards

IRCTC के शेयरों में 4% की तेजी, जानिए किस खबर से शेयरों में लौटी रौनक

सबसे पहले हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने गुरूवार को ही सूत्रों के हवाले से ये खबर दी थी कि आईआरसीटीसी ने अपने डिजिटल डेटा को बेचने का फैसला किया है

अपडेटेड Aug 19, 2022 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय रेलवे की टिकट शाखा IRCTC ने कथित तौर पर डिजिटल मोनेटाइजेशन के जरिये 1,000 करोड़ रुपये की आमदनी बढ़ाने की योजना बनाई है

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के शेयरों में आज सुबह के कारोबार में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी नजर आई। आमदनी और मुनाफा बढ़ाने के लिए अपने डेटा एसेट को बेचने के लिए एक निविदा जारी करने के एक दिन बाद यानी शुक्रवार 19 अगस्त को शेयर में उछाल देखने को मिला।

आज आईआरसीटीसी के शेयर बीएसई पर 712 रुपये पर खुले। ये अब तक के सत्र के दौरान 746.75 रुपये के इंट्रा डे हाई और 967.75 रुपये के इंट्रा डे लो पर कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह 10:53 बजे आईआरसीटीसी के शेयर बीएसई पर 4.34 प्रतिशत बढ़कर 744 रुपये पर कारोबार करते नजर आये।

भारतीय रेलवे की टिकट शाखा ने कथित तौर पर डिजिटल मोनेटाइजेशन के जरिये आमदनी में 1,000 करोड़ रुपये बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी का कहना है कि आईआरसीटीसी में बड़ी मात्रा में डिजिटल डेटा का भंडार है जो आईआरसीटीसी के लिए मोनेटाइजेशन के कई अवसर खोलता है।


बता दें कि कल सबसे पहले हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी थी कि आईआरसीटीसी ने अपने डिजिटल डेटा को बेचने का फैसला किया है। इसके साथ चैनल ने ये भी बताया था कि डेटा की बिक्री के लिए आईआरसीटीसी द्वारा निविदा भी जारी कर दी गई है। इस निविदा के तहत नियमों के अंतर्गत कंपनी की वेबसाइट के यूजर्स की निजी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जायेगी।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स और इंडिया सीमेंट्स पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान जानें कैसे कमाएं मुनाफा

आईआरसीटीसी, एक सार्वजनिक उपक्रम जो भारतीय रेलवे के लिए खानपान और पर्यटन सेवाओं के अलावा टिकटिंग सुविधा प्रदान करता है। रेलवे टिकटिंग क्षेत्र में इसकी मोनोपोली है।

इसने हाल ही में जून में समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध मुनाफे में 198 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 245.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

ऑपरेशन से आईआरसीटीसी की Q1FY23 में आय 250.34 प्रतिशत बढ़कर 852.59 करोड़ रुपये हो गई। जबकि Q1FY22 में कंपनी की आय 243.36 करोड़ रुपये रही थी।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।